धनबाद: IPS असीम विक्रांत मिंज ने धनबाद के पांचवें एसएसपी के रूप में पदभार संभाला, अखिलेश बी वारियर ने चार्ज सौंपा (देखें VIDEO)
2005 बैच के आइपीएस अफसर असीम विक्रांत मिंज ने शुक्रवार को धनबाद एसएसपी का चार्ज संभाल लिया। उन्होंने निर्वतमान एसएसपी अखिलेश बी वारियर से चार्ज लिया। डीआइजी रैंक के अफसर श्री मिंज धनबाद के पांचवें एसएसपी हुए हैं।
- मिंज की नई पारी शुरू, स्टडी लीव पर वारियर USA में करेंगे पढ़ाई
- असीम व अखिलेश दोनों रांची से एक ही गाड़ी से रांची से धनबाद पहुंचे
धनबाद। 2005 बैच के आइपीएस अफसर असीम विक्रांत मिंज ने शुक्रवार को धनबाद एसएसपी का चार्ज संभाल लिया। उन्होंने निर्वतमान एसएसपी अखिलेश बी वारियर से चार्ज लिया। डीआइजी रैंक के अफसर श्री मिंज धनबाद के पांचवें एसएसपी हुए हैं।
एसएसपी का चार्ज लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए असीम विक्रांत मिंज अपनी प्राथमिकता गिनायी। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता होगी। धनबाद में संगठित अपराध खास तौर पर आर्थिक अपराध को रोकना, विधि व्यवस्था को बेहतर बनाये रखना उनक प्रायरिटी में होगी। पुलिस- पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि जिले की वर्तमान हालात की समीक्षा करेंगे। उसके बाद आगे की रणनीति बनाकर समस्याओं का निराकरण करेंगे। कोल एरिया में वर्चस्व को लेकर हो रहे खूनी संघर्ष व हत्या मामले पर एक सवाल के जबाव में कहा कि सभी मामलों की समीक्षा होगी। हर हाल में अपराध को रोका जायेगा।
मिंज और वारियर एक ही गाड़ी से पहुंचे
धनबाद के नये एसएसपी असीम विक्रांत मिंज व निवर्तमान एसएसपी अखिलेश बी वारियर शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे धनबाद पहुंचे। दोनों रांची से एक ही गाड़ी पर सवार होकर आये थे। पुलिस ऑफिस में शाम छह बजे अखिलेश बी वारियर ने एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को चार्ज सौंपा। पदभार ग्रहण करने के साथ ही नये एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर और पुलिस अफसरों के साथ परिचय बैठक की। जिले के लॉ एंड ऑर्डर के बारे में चर्चा की।
अखिलेश वारियर अमेरिका में करेंगे लोक प्रशासन की पढ़ाई
निवर्तमान एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा कि पल्बिक एडमिनिस्ट्रेशन सबजेक्ट से वे अपनी पढ़ाई करने के लिए अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी जा रहे हैं। वहां दो वर्षों की पढ़ाई होगी। सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट से इसकी मंजूरी मिल गई है। नेहरू यूनिवर्सिटी के माध्यम से वे अपनी पढ़ाई पूरा करने जा रहे हैं। आप सभी के शुभकामनाओं के साथ धनबाद के लोगों से काफी प्यार मिला। गिरिडीह-धनबाद से उन्हें काफी कुछ सिखने को मिला। सभी का प्यार लेकर वह अपने साथ जा रहे हैं।
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसएसपी का स्वागत किया
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के चार्जलेने के बाद उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मौके पर सिटी एसपी आर रामकुमार भी उपस्थित थे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निवर्तमान एसएसपी के कार्यकाल को बेहतर बताया तथा नये एसएसपी की स्वागत करते हुए सहयोग देने की बात कही।