धनबाद: सरायढेला में इलिगल मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में रैपर,बोतल व अन्य सामान बरामद
एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के सुगियाडीह में शनिवार को पुलिस ने एक घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एक्साइज पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब और खाली बोतलें जब्त की हैं। मामले में आरोपिच घर के मालिक सागर कुमार बरनवाल मौके पर नहीं मिला।
धनबाद। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के सुगियाडीह में शनिवार को पुलिस ने एक घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एक्साइज पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब और खाली बोतलें जब्त की हैं। मामले में आरोपिच घर के मालिक सागर कुमार बरनवाल मौके पर नहीं मिला।
यह भी पढ़ें:झारखंड: सिमडेगा में लव जिहाद, धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फांसा, नाम बदल कोर्ट मैरिज की
एक्साइज सब इंस्पेक्टर कुंदन कौशल ने बताया कि लाखों रुपये के नकली शराब बरामद किया गया है। भारी मात्रा में कई बोतल व रैपर जब्त किये गये हैं। इसमें ब्लेंडर्स, स्ट्रीलिंग, सिग्नेचर, आरएस आदि शराब की बोतलें शामिल हैं।सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर एक्साइज टीम सुगियाडीह में रेड के लिए पहुंची। एक्साइज टीम के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। घर में मौजूद लोग पुलिस के सामने हाथ-पैर जोड़ने लगे। इस दौरान घर से भारी मात्रा में निर्मित शराब की बोतलों के अलावा खाली बोतल और लेबल आदि बरामद किए गए हैं। यहां 8 पीएम समेत अन्य लोकल ब्रांड की शराब बनाई जा रही थी। एक्साइज टीम के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। घर में मौजूद लोग पुलिस के सामने हाथ-पैर जोड़ने लगे।
दो वर्षों से चल रही थी शराब फैक्ट्री
सुगियाडीह में मिनी अवैध शराब फैक्ट्री पिछले दो वर्षों से चल रही थी। लोकल लोगों को दवा बनाये जाने की बात कह बरगलाया गया। जब लोगों को पता चला कि शराब बनायी जा रही है तो इसकी सूचना एक्साइज डिपार्टमेंट को दी। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया पहली बार कोई अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ाई है। इससे पहले टाउन एरिया में भूली में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी। हालांकि टुंडी, मनियाडीह, पूर्वी टुंडी आदि एरिया में हमेशा मिनी की शराब फैक्ट्री पकड़ी जाती रही है। सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि एक-दो फैक्ट्री और भी शहरी क्षेत्र में चलने की सूचना उन्हें मिल रही है, जल्द उन इलाकों को कंफर्म कर वहां भी रेड की जायेगी।