धनबाद: टुंडी के नारंगडीह में इलिगल शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त

टुंडी पुलिस ने बेगनोरिया पंचायत स्थित नारंगडीह गांव निवासी बोड़ा बेसरा के बंद घर में इलिगल शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस रेड में घर से 25 गैलन, दो ड्राम, स्प्रिट से भरा आठ जार, 50 रायल स्टैग, ई-ब्लू का रैपर, ढक्कन आदि सामग्री जब्त की गयी है। 

धनबाद: टुंडी के नारंगडीह में इलिगल शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त

धनबाद। टुंडी पुलिस ने बेगनोरिया पंचायत स्थित नारंगडीह गांव निवासी बोड़ा बेसरा के बंद घर में इलिगल शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस रेड में घर से 25 गैलन, दो ड्राम, स्प्रिट से भरा आठ जार, 50 रायल स्टैग, ई-ब्लू का रैपर, ढक्कन आदि सामग्री जब्त की गयी है। 

हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले शराब कारोबार का सरगना भागने में सफल रहा। पुलिस रेड में टुंडी थानेदार संतोष कुमार सिंह व एसआइ विकास कुमार यादव शामिल थे।पुलिस टीम नारंगडीह गांव निवासी बोड़ा बेसरा के घर पहुंची दो ताला बंद था। पुलिस ने जब घर का ताला तोड़कर अंदर धुसी तो नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाला सामान भारी मात्रा में बरामद हुआ।

उल्लेखनीय नक्सल प्रभावित टुंडी, राजगंज के कई इलाके शराब भोलेभाले आदिवासियों थोड़े से पैसे का लालच देकर उसके घर में नकली शराब बनाया जाता है। नकली शराब को बिहार व रोड किनारे लाइन होटलों में सप्लाई की जाती है। लंबे समय से एक सरगना टुंडी, मनियाडीह, बरवाअड्डा, राजगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा कर रहा है। रेड के कुछ दिनों के स्थान बदलकर शराब बनाना शुरु कर देता है।