धनबाद: इकबाल ने प्रिंस खान पर लगाया बड़ा आरोप, रंगदारी वसूली के लिए करवाई नन्हें की मर्डर
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगवार में बुधवार को एक बार फिर खून-खराबा हुआ है। पुलिस जमीन कारोबारी लाला खान की मर्डर की गुत्थी अभी ठीक से पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी डॉन फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे खान को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। डॉन के करीबी की मर्डर के बाद इलाके में दहशत है।
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगवार में बुधवार को एक बार फिर खून-खराबा हुआ है। पुलिस जमीन कारोबारी लाला खान की मर्डर की गुत्थी अभी ठीक से पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी डॉन फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे खान को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। डॉन के करीबी की मर्डर के बाद इलाके में दहशत है।
प्रिंस खान एंड कंपनी पर लगा आरोप
नन्हें को गोली मारे जाने के बाद एसएनएमएमसीएच में फहीम का बेटा इकबाल खान, मंझला बेटा रज्जन खान, भतीजा चीकू खान, दामाद सानू खान सहित दर्जनों लोग पहुंचे थे। मौके पर इकबाल ने आरोप लगाया कि नन्हें की मर्डर की साजिश उसके फुफेरे भाई प्रिंस खान, गोपी खान, गोडवीन खान और बंटी खान ने रची है। डिक्की और भोमा राजा ने गोली मारी है। दूसरी बाइक से इन लोगों का सपोर्ट शामी, इरफान, अनवर चोर, हैदर व हीरा ड्राइवर कर रहे थे। सभी ने मिलकर नन्हे की मर्डर की है। इकबाल ने कहा कि प्रिंस खान छुप कर वार कर रहा है। उसने रंगदारी वसूली के लिए मर्डर करवाई है। प्रिंस का मेरे साथ दुश्मनी था। मेरे सीने पर गोली मारकर जाता। ये लोग उसे नहीं मार सके, तो उसके लोगों को मार रहे हैं। यदि हिम्मत है तो चारों भाई अपनी जगह पर उसको बुला लें या वह जहां बुलाता है, वहां आ जायें। देख लेंगे कि कौन किसको मारेगा। इकबाल ने पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों की जल्द से जल्द अरेस्ट करने की मांग की।
गैंग्स ऑफ वासेपुर में आपसी अदावत का परिणाम !
वासेपुर में फहीम खान का दबदबा रहा है। वह फिलहाल जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। नन्हे खान, फहीम का करीबी है। पुलिस इस घटना को वासेपुर के गैंग्स के बीच आपसी अदावत से जोड़कर देख रही है। वैसे पुलिस इन्विस्टीगेशन के बाद सच्चाई सामने आयेगा। नया बाजार के गद्दी मोहल्ला निवासी नन्हें खान आरा मोड़ की तरफ से बुलेट पर सवार होकर लौट रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार क्रिमिनलों ने नन्हें को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल बाइक छोड़कर भाग निकले।