धनबाद: कमला कंस्ट्रक्शन की याचिका खारिज, जल्द शुरू होगा DMC ऑफिस का निर्माण
धनबाद नगर निगम (डीएमसी) का बिरसा मुंडा पार्क के पास प्रस्तावित नवनिर्मित प्रधान कार्यालय का निर्माण जल्द शुरु होगा। कमला कंस्ट्रक्शन की ओर से टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अपत्ति दर्ज की थी। कोर्ट ने कमला कंस्ट्रक्शन की याचिका खारिज कर दी है। अब प्रधान कार्यालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
धनबाद। धनबाद नगर निगम (डीएमसी) का बिरसा मुंडा पार्क के पास प्रस्तावित नवनिर्मित प्रधान कार्यालय का निर्माण जल्द शुरु होगा। कमला कंस्ट्रक्शन की ओर से टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अपत्ति दर्ज की थी। कोर्ट ने कमला कंस्ट्रक्शन की याचिका खारिज कर दी है। अब प्रधान कार्यालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
म्यूशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार के अनुसार ऑफिस निर्माण कार्य जल्द काम शुरू हो जायेगा। वैसे भी लुबी सर्कुलर रोड का मौजूदा कार्यालय काफी जर्जर हो चुका है। बिरसा मुंडा पार्क के सामने 2.6 एकड़ जमीन पर पांच मंजिला अत्याधुनिक प्रधान कार्यालय का निर्माण होना है। निर्माण का जिम्मा प्रधान बिल्डर्स को मिला है। भवन निर्माण पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
प्रस्तावित प्रधान कार्यालय भवन में अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए लगभग 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था वाला एसी बिल्डिंग बनेगा। पांच मंजिले भवन में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत सभी अफसरों और स्टाफ का अलग-अलग चेंबर होगा। इसके अलावा दो मीटिंग हॉल, एक ऑडिटोरियम, प्ले ग्राउंड, कैंटीन की सुविधा भी होगी। पार्किंग की अलग व्यवस्था होगी। वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ग्रीन बिल्डिंग पर भी फोकस रहेगा।
डीएमसी के नये ऑफिस में होंगी ये सुविधाएं
ग्राउंड फ्लोर : जन सुविधा केंद्र, बैंक व एटीएम, अग्निशमन, कॉमन एरिया व पार्किंग।
फस्ट फ्लोर : मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय, लीगल विंग, ऑफिस मैनेजमेंट, परिषद, कॉमन एरिया।
सेकेंड फ्लोर : नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त व उपनगर आयुक्त कार्यालय, रेवेन्यू सेक्शन, प्रधानमंत्री आवास।
थर्ड फ्लोर : इंजीनियरिंग सेक्शन, टाउन प्लानिंग, अमृत योजना, कैफेटेरिया।
फोर्थ फ्लोर : एनयूएलएम, जलापूर्ति विंग, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग, स्थापना विभाग।
फिफ्थ फ्लोर : बोर्ड रूम, डाइनिंग रूम, लाउंज व कॉमन एरिया।