गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, बैद्यनाथ धाम व बासुकीनाथ मंदिर खोलने का आग्रह

गोड्डा के एमपी डॉ. निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर देवघर बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर को खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि पिछले साल के सुप्रीम कोर्ट का आदेश और देश के अन्य मंदिरों तारापीठ, महाकाल और तिरुपति की तर्ज पर इन्हें भी खोला जाए। 

गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, बैद्यनाथ धाम व बासुकीनाथ मंदिर खोलने का आग्रह
  • मंदिर बंद रहने के कारण इससे जीविकोपार्जन करने वाले लोग भारी संकट में 
  • पिछले साल की तर्ज पर मंदिर खोलने का आग्रह 

रांची। गोड्डा के एमपी डॉ. निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर देवघर बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर को खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि पिछले साल के सुप्रीम कोर्ट का आदेश और देश के अन्य मंदिरों तारापीठ, महाकाल और तिरुपति की तर्ज पर इन्हें भी खोला जाए। 

एमपी ने सीएम को प्रेषित पत्र में लिखा है कि दोनों मंदिर संताल परगना और झारखंड के लिए स्वाभिमान के प्रतीक हैं। लगभग एक करोड़ लोग प्रत्यक्ष तौर पर इन मंदिरों के जरिये जीविकोपार्जन करते हैं और लगभग पांच करोड़ लोगों की जीविका परोक्ष तौर पर इस पर निर्भर है। मंदिर बंद रहने के कारण इससे जीविकोपार्जन करने वाले लोग भारी संकट में हैं। उन्होंने पिछले वर्ष मंदिरों को खोलने को लेकर बातचीत का हवाला देते हुए जिक्र किया है कि लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस पर निर्णय लिया जाए।
एमपी ने लेट में लिखा है कि इस संबंध में विभिन्न व्यावसायिक संगठनों का भी हित ध्यान में रखा जाना चाहिए। मंदिर के संबंध में फैसला लेते वक्त लोकल एमपी, एमएलए, मेयर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से भी विमर्श करना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि एक जुलाई को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह समाप्त होने के बाद मंदिरों को खोलने का आदेश दें।