Dhanbad: दिनदहाड़े जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की गोली मारकर मर्डर
कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार दोपहर अशर्फी हॉस्पिटल के सामने जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी (54) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। घटना धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के नावाडीह स्थित शान डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के ऑफिस के समीप हुई है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार दोपहर अशर्फी हॉस्पिटल के सामने जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी (54) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। घटना धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के नावाडीह स्थित शान डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के ऑफिस के समीप हुई है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पांच DSP का ट्रांसफर, सात का पोस्टिंग आदेश हुआ विलोपित
पांडरपाला निवासी रियल एस्टेट कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की दोपहर एक बजे बाइक सवार तीन क्रिमिनलों ने गोली मारकर मर्डर कर दी है। क्रिमिनलों ने शहाबुद्दीन को जबड़े में पिस्टल सटाकर गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा और भूली के झारखंड मोड़ पर लावारिस हालत में पड़ी घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है।
ऑफिस पहुंचते ही मारी दी गोली
शहाबुद्दान सिद्दीकी के भतीजा सद्दाम ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ झरिया गया था। झरिया में काम समाप्त कर अपनी कार से शान डेवलपर्स एंड बिल्डर्स ऑफिस पहुंचा। शहाबुद्दीन गाड़ी से कुछ सामान उतारने के लिए गये। वह जैसे ही सामान उतार रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। युवकों ने चाचा के जबड़ा में पिस्टल सटा कर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही हमलोग पहुंचे, तो देखा कि बाइक सवार क्रिमिनल बिरसा मुंडा चौक की तरफ भाग रहे हैं। आनन-फानन में शहाबुद्दीन को उठाकर असर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जमीन कारोबारी की मर्डर की खबर सुनते ही परिज व उनके परिचितों का जुटान हॉस्पिटल में होने लगा। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, केंदुआडीह, धनसार और भूली ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन की। शहाबुद्दीन का एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम हुआ। कहा गया है कि बायीं तरफ के जबड़ा में सटा कर शहाबुद्दीन को गोली मारी गयी है। गोली दाहिने तरफ सिर में फंस गयी थी। है। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को घर पर ले जाया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पांडरपाला पुराना इमामबाड़ा के निकट रहने वाले शहाबुद्दीन सिद्दीकी का रियल एस्टेट के कारोबार है। वह अपने घर पर ही स्कूल इस्लामिया चलाते थे। उनके दो बच्चे हैं। बेटी सानिया 18 साल और बेटा शान 16 वर्ष का है।
जमीन विवाद या रंगदारी को लेकर हुई मर्डर!
शहाबुद्दीन कई वर्षों से जमीन का काम कर रहे हैं। आशंका जतायी जा रही है कि किसी जमीन को लेकर उनका किसी से विवाद हुआ होगा। इसी कारण उनकी मर्डर की गयी। हालांकि डेढ़ साल पहले भी शहाबुद्दीन को रंगदारी के लिए धमकी दी गयी थी। उस समय उन्होंने भूली ओपी में कंपलेन किया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुरानी दुश्मनी का भी पता लगा रही है।