धनबाद: साउथ इंडिया की तरह झारखंड के भी सभी जिले में इंजीनियरिग-मेडिकल कॉलेज खोलने की जरुरत : बाबूलाल
झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को गोविदपुर केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में दिनकर सभागार का उद्घाटन किया।
धनबाद। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को गोविदपुर केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में दिनकर सभागार का उद्घाटन किया।
मौके पर बीएड कॉलेज के पासआउट स्टूडेंट्स के फेयरवेल में बाबूलाल ने कहा कि झारखंड बनने के बाद टेक्नीकल एजुकेशन का विकास हुआ है। यहां साउथ इंडिया की तरह प्रत्येक जिले में इंजीनियरिग, मेडिकल, पॉलीटेक्निक, नर्सिग व प्रबंधन कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसके लिए सरकार को प्राइवेट सेक्टरों को बुलाकर उन्हें सारी सहूलियत देनी होगी। उन्होंने सीएम रहते निजी संस्थानों को बीएड कॉलेज खोलने की अनुमति दी थी। उसके पूर्व राज्य में गिने-चुने बीएड कॉलेज ही थे।
धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि केके ग्रुप ने कोयलांचल को एक नई पहचान दी है। निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि कोयलांचल में इस तरह के संस्थानों की जरूरत है ताकि यहां के स्टूडेंट्स टेक्नीकल एजुकेशन के लिए साउथ इंडिया नहीं जाएं। जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि केके ग्रुप ने झाारखंड व बिहार में टेक्नीकल एजुकेशन को बढ़ावा देने में अहम रोल अदा किया है। बीजेपी लीडर गणेश मिश्रा ने रवि चौधरी की सराहना की।
केके ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2006 में इस संस्थान की शुरुआत की थी। इसके विकास में बाबूलाल मरांडी का अक्सर योगदान मिलता रहा है। समारोह का संचालन अमित कुमार ओझा व धन्यवाद ज्ञापन कैंपस डायरेक्टर डॉ. एसके दुबे ने किया। बीएड की टॉप टेन सफल छात्रा कुमारी सुमन शर्मा, नयनिका चक्रवर्ती, सविता तुलसियान, अदिति तिवारी, अर्चना कुमारी, अर्पिता मुखर्जी, पूजा कर्मकार ,इंदिरा कुमारी, नाज परवीन, नूपुर पाल, पूनम प्रिया को बाबूलाल मरांडी ने प्रशस्ति पत्र देकर कॉलेज की ओर से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में इंस्टीच्युट के डायरेक्टर रिची रवि, केके यूनिवर्सिटी बिहार के वीसी डॉ. वेंकट रमण रेड्डी, पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल देवाशीष मंडल, केके बीएड के प्रिंसिपल सीके सिंह, तनुजा चौधरी, दीक्षा चौधरी, डॉ. एमके सिंह, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रसिडेंट सुरेश चौधरी, राजेश सिंह, बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, उमाशंकर पांडे, सुरोजित साहा, प्रमोद कुमार, सरोज सिंह, रमेश राही, संजय झा नवल किशोर चौधरी, राजेश चौधरी, मधुरेंद्र गोस्वामी, अमर मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।