झारखंड: दुलेश्वर की शहादत नहीं जायेगी बेकार, नक्सलियों को मिलेगा माकूल जवाब: डीजीपी
डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा है कि नक्सली किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। पुलिस दुलेश्वर प्रास के शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी। नक्सलियों को इसका माकूल जवाब दिया जायेगा. इसकी प्लानिंग बना ली गयी है।
- स्टेट पुलिस चीफ की नक्सलियों को कड़ी चेतावनी
- डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ पुलिस अफसरों को दिये कई दिशा-निर्देश
लोहरदगा। डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा है कि नक्सली किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। पुलिस दुलेश्वर प्रास के शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी।नक्सलियों को इसका माकूल जवाब दिया जायेगा. इसकी प्लानिंग बना ली गयी है। डीजीपी ने नक्सलियों के बम विस्फोट में शहीद हुए सैप के जवान के परिजनों को हर संभव सहयोग की बात कही है।
डीजीपी नीरज सिन्हा , एडीजी (ऑपरेशन) नवीन कुमार सिंह, आईजी (ऑपरेशन) साकेत कुमार सिंह लोहरदगा में पुलिस अफसरों के साथ जिले के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित सेरेंगदाग पुलिस स्टेशन एरिया में आवश्यक बैठक की। बैठक में नक्सलियों के खात्मे को लेकर प्लानिंग के साथ अफसरों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि उग्रवाद को मिटाना है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अफरसरों को कई दिशा- निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि बारुदी सुरंग विस्फोट में शहीद जवान दुलेश्वर के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, 45 लाख रुपये की बीमा राशि, 25 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान, जब तक उनकी नौकरी है, तबतक का वेतन समेत अन्य मदद उनके परिजनों को दी जायेगी।
शहीद दुलेश्वर को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
शहीद जवान दुलेश्वर को गुमला में राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई दी गयी। शहीद जवान दुलेश्वर को बार-बार उठने को कह रही बेटी को देखकर मौके पर मौजूद हर किसी के आंखों से आंसू निकल पड़े।