धनबाद: राष्ट्रीय खेल दिवस पर पहला कदम के विशेष बच्चों को लायंस क्लब ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय खेल दिवस के इस अवसर पर 29 अगस्त को पहला कदम के विशेष बच्चों को लायंस क्लब धनबाद की ओर से सम्मानित किया गया।  ये बच्चें स्पेशल ओलिंपिक भारत के विभिन्न खेलो में हिस्सा लेकर पहला कदम का परचम लहरायें है। कई खेलों में उम्दा  प्रदर्शन कर विभिन्न श्रेणियों में अव्वल  रहे है।

धनबाद: राष्ट्रीय खेल दिवस पर पहला कदम के विशेष बच्चों को लायंस क्लब ने किया सम्मानित

धनबाद। राष्ट्रीय खेल दिवस के इस अवसर पर 29 अगस्त को पहला कदम के विशेष बच्चों को लायंस क्लब धनबाद की ओर से सम्मानित किया गया। ये बच्चें स्पेशल ओलिंपिक भारत के विभिन्न खेलो में हिस्सा लेकर पहला कदम का परचम लहरायें है। कई खेलों में उम्दा  प्रदर्शन कर विभिन्न श्रेणियों में अव्वल  रहे है।

पुरस्कार समारोह में फ्लोर  हॉकी के लिए सुमित प्रिये, सॉफ्ट बॉल थ्रो के लिए कौशल अग्रवाल,क्रिकेट के लिए राहुल दास व अनिकेत गुप्ता,100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के लिए  रोनित पासवान तथा  50 मीटर दौड़  प्रतियोगिता के लिए आशिका कुमारी तथा मुश्कान कुमारी को पुरस्कार दिया गया। समारोह में लायंस क्लब से दिनेश पुरी,सोमनाथ पुर्थी,लक्ष्मी कांत मिश्रा,,मुकेश कुमार राय, सुनील कुमार सिंह,हरी सिंह तथा विनोद कुमार बजाज उपस्थित थे। 
सभी गेस्ट ने पहला कदम के इन विशेष बच्चों को खेल के साथ हरेक क्षेत्र अव्वल होने की शुभ कामनाएं दी। राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करा स्कूल तथा  अपने देश के  गौरव को बढ़ाते रहने का जज्बा इन बच्चों के जेहन में डाला। समारोह में आए हुए गेस्ट ने स्कूल के संचालिका अनीता अग्रवाल के साथ-साथ   सभी शिक्षकों का शुक्रिया अदा किये कि ऐसे विशेष  बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर इनको प्रतिभावान  बना रहे है। 
www.pahelakadam.in