धनबाद:एना आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के हाजिरी बाबू की मर्डर, गिरिडीह डुमरी में मिली बॉडी
बीसीसीएल की एना प्रोजेक्ट में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी आरके ट्रांसपोर्ट स्टाफ मोहित श्रीवास्तव (26) की मर्डर कर दी गई है। मोहित सोमवार की रात से लापता था।
धनबाद। बीसीसीएल की एना प्रोजेक्ट में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी आरके ट्रांसपोर्ट स्टाफ मोहित श्रीवास्तव (26) की मर्डर कर दी गई है। मोहित सोमवार की रात से लापता था।
मोहित की बॉडी मंगलवार को गिरिडीह जिले के डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया में लावारिस अवस्था में मिला। ईस्ट बसुरिया का रहने वाला मोहित आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग में हाजिरी बाबू के पद पर कार्यरत था। वह सोमवार की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी में आया था। एटेंडेंस बनाकर कर वह लगभग 11 बजे अपने सीनीयर से से दो घंटे की छुट्टी लेकर चला गया। मोहित अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की। मोहित की खोज में परिजन मंगलवार को एना प्रोजेक्ट पहुंचकर हाजिरी खाता व सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
तेतुलमारी में मिली बाइक
मोहित की बाइक संदिग्ध हालत में तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया तिलाटांड़ से बरामद किया गया। तेतुलमारी पुलिस ने मोहित के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया। मोहित का मोबाइल रात के 2:35 तक एक्टिव था, जबकि निमियाघाट पुलिस ने मोहित का शव मंगलवार की सुबह लावारिस अवस्था में बरामद किया। मोहित के घर में मां कमला देवी, धनंजय कुमार, संजय श्रीवास्तव है। मोहित सबसे छोटा भाई था।
पुलिस की सूचना पर परिवार के लोगों ने निमियाघाट पहुंचकर मोहित की बॉडी पहचान की। आउटसोर्सिंग मैनेजर विशाल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मोहित ड्यूटी आया था मगर दो घंटे की छुट्टी लेकर वापस चला गया। मोहित की बाइक तेतुलमारी में मिली है। बाइक की हेड लाइट व नंबर प्लेट पर खून के छींटे मिले हैं। मोहित के मोबाइल के कॉल डिटेल से पुलिस जांच को आगे बढ़ाने की कोशिश में है।