धनबाद: मधुबन वाशरी के स्लरी पौंड में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबे में दबने से एक युवक की मौत, दो घायल

बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया में बुधवार को इलिगल माइनिंग के दौरान एक युवक की जान चली गई है। मृतक हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के तुलसीडीह गांव का रहनेवाला था।बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के मधुबन वाशरी स्लरी पौंड में इलिगल माइनिंग में सुबह करीब चार बजे मलबे के ढेर में दबने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है।

धनबाद: मधुबन वाशरी के स्लरी पौंड में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबे में दबने से एक युवक की मौत, दो घायल
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया में बुधवार को इलिगल माइनिंग के दौरान एक युवक की जान चली गई है। मृतक हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के तुलसीडीह गांव का रहनेवाला था।बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के मधुबन वाशरी स्लरी पौंड में इलिगल माइनिंग में सुबह करीब चार बजे मलबे के ढेर में दबने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है।
 बताया जाता है कि वाशरी के स्लरी पौंड में इलिगल माइनिंग के का्रण कई गुफानुमा संरचनाएं बन चुकी हैं। अन्य दिनों की तरह मंगलवार की देर रात लगभग 50 की संख्या में महिला-पुरुष गुफा में घुसकर स्लरी को निकाल रहे थे। इसी बीच एक गुफा में ऊपर से मलबा धंस गया। अचानक घटी इस घटना से गुफा के अंदर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की चपेट में तीन मजदूर आ गये। इलिगल माइनिंग कर रहे अन्य लोगों ने काफी मशक्कत कर तीनों को बाहर निकाला। लेकिन इनमें से एक व्‍यक्ति दम तोड़ चुका था। दोनों जख्मी और मृतक को बाइक से साथी मजदूर भाग निकले। बताया जाता है कि घायलों का इलाज गोपनीय ढंग से प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है। बाघमारा थाना के प्रभारी सूबेदार कुमार यादव ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है।
 मधुबन पुराना वाशरी के कैपस में पौंड में काफी दिनों से इलिगल माइनिंग किया जा रहा है है। सरेआम यहां से लोग स्लरी खोदकर कोयला ले जाते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। स्‍लरी को काटकर लोग अपने घर ले जाते हैं, जिससे कई घरों का चूल्‍हा जलता है तो कुछ इससे गुल या ब्रिकेट का पोड़ा बनाकर बेचते हैं। बाउंड्रीवाल फांद कर लोग पौंड के अंदर घुसते हैं, वहां से सरेआम लोग स्‍लरी कोड़कर टोकरी व बोरे में भरकर बाहर निकलते हैं। पगडंडी के रास्ते ले जाते हैं।
बाघमारा पुलिस अनुमंडल के रामकनाली ओपी एरिया में पांच दिन पूर्व इलिगल माइनिंग के दौरान मलबे में दबने से सालानपुर के एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो दिन पूर्व बरोरा के डेको फेस में मलबे में दबकर एक महिला जख्मी हो गई थी।