धनबाद: पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल को मिली CBSE से 10+2 तक कि मान्यता
पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांस कपुरिया भेलाटांड़ को CBSE से 10+2 तक कि मान्यता मिल गयी है। मैनेजमेंट की ओर से स्कूल में एक सादा समारोह का आयोजन कर मामले की जानकारी दी गयी।
धनबाद। पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांस कपुरिया भेलाटांड़ को CBSE से 10+2 तक कि मान्यता मिल गयी है। मैनेजमेंट की ओर से स्कूल में एक सादा समारोह का आयोजन कर मामले की जानकारी दी गयी।
पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में इस वर्ष से विज्ञान, कला एवं वाणिज्य आदि संकाय की पढ़ाई चालू ही जायेगी। इस अवसर स्कूल के चेयरमैन सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा की यहां के बच्चो के लिए प्रीनर्सरी से क्लास 12 तक कि पढ़ाई यहां विविन्न संकाय से अब उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट 12वी तक कि फी का निर्धारण यहां के अभिभावकों की क्रय शक्ति को देखते हुए किया जा रहा है। इस बात पर उन्होंने विशेष जोर दिया कि फी का निर्धारण आसपास के स्कूल से कम ही रहेगा।
स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कुमार महतो ने कहा कि स्कूल को इस वर्ष सीबीएसई से मान्यता मिला है। कुछ ही माह में 12वी तक मान्यता मिल गया। महामारी के कारण बच्चो के विकास में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ऐसी शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चो को नये पद्दति और नये प्रकिया से शिक्षा प्रदान किया जाए जिससे जो कमी है उससे बाहर निकला जाए।
मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रूपेश कुमार ने सभी को बधाई दिया साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर शिक्षा प्रदान करने को कहा। उन्होंने बताया कि आज की शिक्षा को कैरियर आधारित बनाने को सलाह दिया। कोविड के बाद स्कूल खुलने से जो नई चुनौती है उनका सामना करने के लिए टीचर्स तथा स्टूडेंट्स को बताया। आयोजन में भी स्कूल के टीचर निर्मल, बिभाष,सुखेंदु, सलमान खान, रमेश दसौंधी, सुमन, ककुली, पिंकी झा, पुष्पा, पूनम, अभिनाश, वैभवी आदि भी मौजूद थे।