Dhanbad: पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर बने धनबाद थाना प्रभारी

पुलिस कप्तान एचपी जनार्दनन ने जिला बल में दो पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है। धनबाद थाना प्रभारी को बदल दिया गया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे पुलिस इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर को धनबाद का नया थानेदार बनाया गया है।

Dhanbad: पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर बने धनबाद थाना प्रभारी
पुलिस इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर ।

धनबाद। पुलिस कप्तान एचपी जनार्दनन ने जिला बल में दो पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है। धनबाद थाना प्रभारी को बदल दिया गया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर को धनबाद का नया थानेदार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: लोकसभा चुनाव की समीक्षा करेगी कांग्रेस, तीन जुलाई की बैठक में हंगामे के आसार

पुलिस इंस्पेक्टर सह धनबाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय को साइबर थाना धनबाद भेजा गया है। सोर्सेज का कहना है कि श्री पांडेय धनबाद थाना प्रभारी पद से मुक्त करने के लिए एसएसपी से आग्रह किया था। श्री पांडेय पहले भी साइबर थाना प्रभारी रहे हैं। पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर व प्रमोद कुमार पांडेय दोनों 1994 बैच के सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हैं। इससे पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर केंदुआडीह थानेदार थे।

पोस्ट इंस्पेक्टर का लेकिन प्रभारी हैं सब इंस्पेक्टर

धनबाद जिला में सरायढेला व सिंदरी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन की कमान अभी सब इंस्पेक्टर लेवल के अफसरों के जिम्मे हैं। दोनों पुलिस स्टेशन को अपग्रेड कर थाना बनाया गया है। इन थानों में नियमानुसार पुलिस इंस्पेक्टर लेवल के अफसर ही थाना प्रभारी होते हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टरों की संख्या में कमी के कारण ही दोनों पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टरों को प्रभारी का जिम्मा देकर काम चलाया जा रहा है। सरायढेला थाना प्रभारी का काम संभाल रहे सब इंस्पेक्टर फगुनी पासवान का विवादो से पुराना नाता रहा है।

डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग के कारण वह प्रमोशन से वंचित

सब इंस्पेक्टर फगुनी पासवान डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग के कारण वह प्रमोशन से वंचित है। हाल में वह छात्र नेता ऋृषिकांत यादव के साथ मारपीट को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज के बावजूद श्री पासवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है। जानकार सोर्सेज का कहना है कि जांच के नाम पर टाल-मटोल कर घटना में शामिल रहे दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर श्री पासवान को क्लीन चीट दिये जाने की तैयारी है। मामले को लेकर अब सीएम व डीजीपी तक कंपलेन किये जाने की तैयारी है।