धनबाद। पुलिस ने दावा किया है कि बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार भट्ठा मुहल्ला निवासी कोल बिजनसमैन शाहबाज सिद्धकी उर्फ बबलू की मर्डर नहीं हुई थी। रविवार की देर रात शराब पार्टी में पिस्टल से गोली चलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शाहबाज की मर्डर के आरोप में अनिल यादव को अरेस्ट कर लिया है।
डीएसपी अरविंद बिन्हा ने बताया कि शराब पार्टी में पिस्टल से गोली लगने से बबलू की मौत हुई है। पुलिस गिरफ्त में आये अनिल ने पुलिस को दिए गये बयान में बताया कि घटना के समय शाहबाज और वह शराब के नशे में थे। शाहबाज के पास एक पिस्टल थी जिसे शाहबाज ने उसे रखने को दिया लेकिन गलती से गोली चल गई और शाहबाज की मौत हो गई। अनिल खुद पिस्टल के साथ बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। वह पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।
डीएसपी ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि अनिल और शाहबाज रात में बैंक मोड़ विकास नगर में स्कार्पियो में बैठकर पार्टी कर रहे थे। दोनो काफी नशे में थे। शाहबाज ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और अनिल पीछे की सीट पर बैठा था। शहबाज के पास एक अवैध पिस्टल थी जिसे उसने कमर में खोंस रखी थी। शहबाज को पिस्टल रखने में परेशानी हो रही थी तो उसने पिस्टल अनिल को कवर में रखने को दी। इसी दौरान अनिल से गोली चल गई और गोली शाहबाज की कमर में जा लगी। गोली लगने के बाद अनिल उसे सेंट्रल हॉस्पिटल लेकर गया, वहां डाक्टरों ने शाहबाज को मृत घोषित कर दिया। बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह ने बताया कि, पुलिस ने अवैध पिस्टल व गाड़ी बरामद कर ली है। गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर गोली से छेद होने का निशान है।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी अनिल यादव के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस स्टेशनमें आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि घर वालों के बयान पर भी मर्डर केस दर्ज होगी। मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों को लग रही है पुलिस की कहानी संदिग्ध
बबलू के परिजनों ने कहा है कि पुलिस ने जो कहानी बताई है वह काफी संदिग्ध लग रही है। शाहबाज सिद्दीकी जमीन कारोबारी पप्पू मंडल का पार्टनर था। घटना भी उसी के मुहल्ले विकास नगर में घटी है। रात में पप्पू मंडल बबलू के साथ नहीं था। परिवार वालों ने बताया कि, उसके कोयला कारोबार में शाहबाज ने पप्पू को 25 लाख रुपये देकर रखा था। इस लालच में भी उसकी मर्डर की जा सकती है।
परिजनों का कहना है कि पुलिस गाड़ी में दो लोगों के होने की बात कह रही है, जबकि गाड़ी मालिक संतोष का कुछ पता पुलिस को नहीं चल पा रहा है। शाहबाज के परिवार वालों ने बताया कि शाहबाज घर से अपने कोयले के काम की बात कह कर बाहर निकला था। उसने घर में यह भी बोला था कि पप्पू मंडल भी साथ में जा रहा है। हालांकि उसके साथ गाड़ी में कौन-कौन था यह बात उसने नहीं बताई थी।