Dhanbad: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के आठ बाइक जब्त, तीन क्रिमिनल अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद में लगातार हो रही बाइक चोरी पर रोकथाम के लिए धनबाद पुलिस की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने रेड कर तीन बाइक चोरों को अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की आठ बाइक भी बरामद किया है। 

Dhanbad: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के आठ बाइक जब्त, तीन क्रिमिनल अरेस्ट
धनबाद पुलिस की उपलब्धि।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में लगातार हो रही बाइक चोरी पर रोकथाम के लिए धनबाद पुलिस की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने रेड कर तीन बाइक चोरों को अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की आठ बाइक भी बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: ECL की कापासरा में आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट व कर्मियों के बीच मारपीट


एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जिले के अलग अलग जगहों से बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थी। बाइक चोरी पर रोकथाम के व बाइक चोरी को पकड़ने के लिए एसपी रिष्मा रमेशन व डीएसपी के नेतृत्व में  स्पेशल पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम के द्वारा लगातार रेड की जा रही थी। इसी बीच जोगत पुलिस स्टेशन एरिया में एक बाइकचोरी की घटना घटित हुई थी। इसमें आवेदक द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर जोगता थाना कांड संख्या 18/23 धारा 379 आइपीसी अंकित किया गया।

कांड अनुसंधान के क्रम में गठित टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रेड की गई जिसमें (1)मन्नू पासवान लोयाबाद, (2) कृष्णा कुमार न्यू कॉलोनी सुदामडीह, (3) रोहित भूईया लोयाबाद को अरेस्ट किया गया। इन क्रिमिनलों की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक विभिन्न क्षेत्रों से बरामद की गई। रेड के दौरान आठ बाइक, तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद की गई। एसएसपी ने बताया कि चोरों से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि चोरों द्वारा चोरी की गई बाइक को जामताड़ा में बेचा जाता था। पुलिस बाइक चोरी में शामिल अन्य क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए रेड कर रही है।

पुलिस कार्रवाई में में मुख्य रूप से संजीव कुमार तिवारी पुलिस निरीक्षक केंदुआडीह अंचल, सुरेंद्र सिंह केंदुआडीह थाना प्रभारी, दीपक कुमार जोगक्ता थाना प्रभारी, विकास कुमार लोयाबाद थाना प्रभारी, जितेंद्र कुमार भौरा ओपी प्रभारी, नंदू कुमार पाल बरोड़ा थाना प्रभारी, हिमांशु कुमार सुदामडीह थाना, महेंद्र कुमार अलकडीहा ओपी प्रभारी तथा अन्य लोग शामिल थे।