धनबाद: हजारीबाग की रूपेश पांडेय की मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन, रोड जाम
हजारीबाग के रुपेश पांडे की मर्डर में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर धनबाद में विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन कर रोड जाम किया गया। पुलिस ने छात्रों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
धनबाद। हजारीबाग के रुपेश पांडे की मर्डर में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर धनबाद में विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन कर रोड जाम किया गया। पुलिस ने छात्रों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
धनबाद: पुलवामा में शहीद जवानों को आरोग्य भारती ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
छात्र बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे। सड़क को बाधित करने की कोशिश की। पुलिस ने सड़क किनारे धरना-प्रदर्शन कर लेने को कहा। पुलिस ने समझा कर छात्रों के गुस्से को शांत किया। छात्रों ने डीसी के माध्यम से रुपेश मर्डर की सीबीआइ जांच के लिए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
रुपेश मर्डर को लेकर बीजेपी एवं अन्य संगठन हेमंत सोरेन सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं।और हत्यारों को सजा दिलाने में उदासीनता बरतने के आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी सहित सभी विपक्षी पार्टियां रुपेश के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।