देश भर में माल लदान में धनबाद रेल डिविजन फिर पहले नंबर
कोरोना काल में भी धनबाद रेल डिवीजन ने माल लदान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इंडियन रेल में धनबाद डिवीजन माल लदान में फिर टॉप स्थान हासिल किया है।
धनबाद। कोरोना काल में भी धनबाद रेल डिवीजन ने माल लदान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इंडियन रेल में धनबाद डिवीजन माल लदान में फिर टॉप स्थान हासिल किया है।
रेल डिवीजन को यह उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम दो माह अर्थात अप्रैल एवं मई, 2021 में की गई माल ढुलाई से प्राप्त हुआ है।
अप्रैल एवं मई, 2021 में धनबाद डिवीजन द्वारा इंडियन रेल के सभी डिविजनों की अपेक्षा सर्वाधिक माल लदान करते हुए कुल 26.69 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। यह लदान पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के प्रथम 02 माह (अप्रैल एवं मई, 2020) में की गई माल ढुलाई से 66.46 परसेंट अधिक है।
माल ढुलाई के साथ-साथ इससे प्राप्त होने वाली आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। चालू वित्त वर्ष (2021-22) के प्रथम दोमाह में माल ढुलाई से 3491 करोड़ की आय प्राप्त हुई है। यह आय पिछले वित्त वर्ष ( 2020-21) की समान अवधि में प्राप्त आय की तुलना में लगभग 120 परसेंट अधिक है।
ईसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने धनबाद डिवजीन की इस गौरवमयी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। जीएम ने कहा कि कोरोना की इस कठिन परिस्थितियों के बावजूद माल ढुलाई में यह प्रदर्शन हमारे रेलकर्मियों की कर्तव्य के प्रति लगनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने डीआरएम आशीष बंसल सहित सभी अफसर व स्टाफ को बधाई दी। जीएम ने कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को और गति प्रदान करने में सहायक होगा।