धनबाद: सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी: सत्यानंद भोक्ता
बर मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता व एक्स मिनिस्टर सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो गुरुवार को पेमिया ऋषिकेष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साहू बाहियार तोपचांची कॉलेज में सेकेंड फ्लोर के बिल्डिंग का उद्घाटन किया।
- पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साहू बाहियार तोपचांची पहुंचे लेबर मिनिस्टर
धनबाद।लेबर मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता व एक्स मिनिस्टर सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो गुरुवार को पेमिया ऋषिकेष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साहू बाहियार तोपचांची कॉलेज में सेकेंड फ्लोर के बिल्डिंग का उद्घाटन किया।
मिनिस्टर पॉलिटेक्निक इंस्टीच्युट पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेंसेशन 2017-2020 के स्टूडेंट्स के फेयरवेल कार्यक्रम मंर में भी भाग लिया। मौके पर मिनिस्टर ने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि वो झारखंड सरकार से अपना निबंधन करायेंऔर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा कि निबंधन के बाद सरकार की ओर से श्रमिकों को दी जानी वाली योजना का लाभ उठा सकेंगे।
फेयरवेल कार्यकम के दौरान टॉपर छात्र छात्राओं को चीफ गेस्ट लेबर मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पांच स्टूडेंट्स को कैंपस सेलेक्शन के तहत विभिन्न निजी कंपनियों में नियोजन संबंधी नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। श्री महतो व श्री भोक्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान झारखंड भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित श्रमिकों के बीच पैंट-शर्ट/साड़ी वितरण सह जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से सैंकड़ों निबंधित श्रमिकों के बीच पैंट-शर्ट, साड़ी और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में दिनेश महतो, कॉलेज के प्रिंसिपल, टीचर समेत अन्य स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे।