धनबाद: Republic Day 2021: डीसी ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया ध्वजारोहण (परेड की VIDEO)

कोयला राजधानी धनबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार 26 जनवरी को चहुंओर राष्ट्रीय ध्वज-तिरंगा लहरा रहा है। जिले में मुख्य समारोह धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया गया। डीसी उमाशंकर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी।

धनबाद: Republic Day 2021: डीसी ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया ध्वजारोहण  (परेड की VIDEO)
  • परेड का किया निरीक्षण 
  • विभिन्न विभागों की तरफ से झांकी निकाली गई

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार 26 जनवरी को चहुंओर राष्ट्रीय ध्वज-तिरंगा लहरा रहा है। जिले में मुख्य समारोह धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया गया।डीसी उमाशंकर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। परेड का निरीक्षण किया। डीसी के साथ धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज भी उपस्थित थे।

अग्नि एवं भू-धंसान प्रभावितों के लिए स्मार्ट टाउनशिप परियोजना पर किया जा रहा है काम,विड-19 प्रतिरोधी टीका के लिए 20 हजार से अधिक का रजिस्ट्रेशन

डीसी उमा शंकर सिंह ने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए स्वास्थ्य, ई समाधान, जेआरडीए, स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र का विजन प्लान, इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम, स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।डीसी ने कहा कि धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए एक हजार बेड के डेडीकेटेड कोविड-19 होस्पिटल खोले गये। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज कैंपस के कैथ लैब में तथा सेंट्रल अस्पताल में 30 बैठ के आईसीयू की स्थापना लगभग एक करोड रुपये की लागत से की गई। जिससे अति गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिली। गंभीर मरीजों के उपचार के लिए प्लाजमा थेरेपी मशीन, कोरोना मरीजों को चिन्हित करने के लिए बड़े पैमाने पर आरटी पीसीआर, आरएटी एवं ट्रूनेट से जांच की गई। जिले में अन्य 10-11 पड़ोसी जिलों के रोगियों की भी जांच की गई। अब तक धनबाद में 3,71,000 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई है। जिसमें 7479 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 7313 रोगियों को कोरोना से मुक्त करा दिया गया।


डीसी ने कहा कि कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण के लिए जिले के 20,000 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर की प्रविष्टि कोविन पोर्टल पर की जा चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची एवं टुंडी में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ किया गया। वर्तमान में सदर अस्पताल में हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 600 हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन दिया जा चुका है।
गुणवत्ता युक्त सुविधाओं के साथ अग्नि एवं भू-धंसान प्रभावितों को किया जायेगा पुनर्स्थापित
उन्होंने कहा कि झरिया कोलफील्ड के अग्नि एवं भू-धंसान से प्रभावित परिवारों के लिए स्मार्ट टाउनशिप परियोजना पर काम तीव्र गति से किया जा रहा है। योजना के कार्यान्वयन के लिए एक अध्ययन दल को आंध्र प्रदेश स्थित पोलावरम डैम परियोजना के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन करने हेतु भेजा गया था। जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जेआरडीए एवं बीसीसीएल के प्रयास से प्रभावित परिवारों को सभी प्रकार की गुणवत्ता युक्त सुविधाओं के साथ पुनर्स्थापित किया जाए। डीसी ने कहा कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम की शुरूआत की जाएगी। इसके तहत जिला मुख्यालय में सॉफ्टवेयर के माध्यम से यातायात नियंत्रण, सूचनाओं का संग्रहण करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इसके विकसित होने से जिला कंट्रोल रूम से ही यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सूचना उपलब्ध हो सकेगी। सूचना के आधार पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ विधि व्यवस्था की समस्या का भी समाधान त्वरित रूप से किया जा सकेगा।

स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम होगी लागू
पेयजल आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम लागू की जाएगी। इस योजना से सेंट्रल कंट्रोल रूम से ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति से संबंधित सूचना प्राप्त होगी। जिससे यह पता चलेगा कि किस स्थान पर किस तरह की समस्या है। सिस्टम के विकसित होने से समय पूर्व जलापूर्ति बाधित होने से संबंधित समस्या का समाधान हो सकेगा।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए तैयार है विजन प्लान डॉक्युमेंट

जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त सुधार करने के लिए दोनों विभाग का विजन प्लान डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। इसे स्वास्थ्य इकाइयों के आधारभूत संरचना के गुणात्मक वृद्धि एवं शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा। लोकार्पण के बाद त्वरित कार्यान्वयन हेतु कार्रवाई की जायेगी।
ई-समाधान पोर्टल पर 78% शिकायतों का निराकरण
जिले के लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से निष्पादन करने के लिए विकसित की गई ई-समाधान पोर्टल में अब तक 2134 शिकायतें दर्ज हुई है। इसमें से 1673 मामलों (78%) का निष्पादन किया जा चुका। पोर्टल में प्राप्त शिकायतों की हर 15 दिन पर समीक्षा की जाती है और इसका रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जाता है। शिकायतों को त्वरित निष्पादित करने वाले पदाधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया जाता है।
डीसी ने वैश्विक महामारी के दौरान एकजुट होकर कोरोना को हराने में अहम भूमिका निभाने वाले पारा चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, वीएलई, चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारियों सहित सभी कोरोना वारियर्स के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान 5,39,505 लोगों को निशुल्क गैस रिफिलिंग, 114 विशिष्ट दाल भात केंद्र के माध्यम से दो लाख जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन, मुद्रा योजना के तहत 13536 लाभुकों को 47.38 करोड़ का ऋण, पीएमईजीपी के तहत 83 व्यक्तियों को 81.20 करोड़ का ऋण, 1,30,358 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि का भुगतान, मनरेगा में 33 लाख 61 हजार 776 मानव दिवस का सृजन, चालू वित्त वर्ष में 46050 योजनाओं की स्वीकृति, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 28004 योजनाओं को पूरा किया, 67584 किसानों को केसीसी से आच्छादित किया।

डीसी ने एसएसपी श्री असीम विक्रांत मिंज के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन एमेली बसु तथा घनश्याम दुबे ने किया।

मुख्य समारोह में डीसी उमा शंकर सिंह, एसएशपी असीम विक्रांत मिंज, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, एसी (सप्लाई) संदीप कुमार दोराईबुरू, एसी श्याम नारायण राम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला, अमर प्रसाद, कुमार बंधु कच्छप, सुशांत कुमार मुखर्जी, एनडीसी श्री अनुज बांडो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कौशलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डीएमएफटी ऑफिसर  शुभम सिंघल, नितिन कुमार, आशा कुजूर, आदित्य बंसल, अनिरुद्ध सोनी, आइटी रेवेन्यू रूपेश मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के संजय कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियां

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। जेएसएलपीएस, वन विभाग, डीआरडीए, गव्य विकास, सड़क सुरक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, आपूर्ति, शिक्षा, समाज कल्याण, पीएचईडी, कृषि, एलडीएम, स्वास्थ्य, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सहित अन्य विभागों की झांकी शामिल थी।डीसी ने मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारी कर्मियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया। वैश्विक महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाले विभागों को सम्मानित किया।साढ़े दस बजे समाहरणालय में डीसी , 11 बजे पुलिस ऑफिस एवं साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन में एसएसपी,डीडीसी दशरथ चंद्र दास मिश्रित भवन में तथा एसडीएम  सुरेंद्र कुमार अनुमंडल कार्यालय में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार गांधी सेवा सदन में तथा अनुमंडल पदाधिकारी रेड क्रॉस सोसाइटी में झंडोत्तोलन किया।

धनबाद पुलिस लाइन, धनबाद रेल मंडल, बीसीसीएल मुख्यालय, व्यवहार न्यायालय, बार एसोसिएशन, धनबाद नगर निगम में भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही समारोह का आयोजन किया गया।गणतंत्र दिवस पर धनबाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिला पुलिसकर्मियों ने परेड किया। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली। विशेष बच्चों के स्कूल-पहला कदम में गणतंत्र दिवस पर अलग ही रंग देखने को मिला। यहां दिव्यांग बच्चों ने शानदार कार्यक्रम पेश किये। झांकी देखते ही बन रही थी।

धनबाद कोर्ट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने ध्वजारोहण किया। धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बार एसोसिएशन में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद सलामी दी। 

बैंक मोड़ स्थित धनबाद नगर निगम कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हुआ। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। 

आइआइटी आइएसएम धनबाद में गणतंत्र दिवस पर निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर ने झंडे को सलामी दी। इस दौरान संस्थान के उपनिदेशक, सभी प्रोफेसर , पीएचडी छात्र तथा कर्मचारी मौजूद थे। निदेशक ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हम लोगों ने काफी बेहतर काम किया है। कोरोना से जंग करने के लिए कई शोध किए। 

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला की ओर से सोमवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर  देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम सरायढेला के एक निजी हॉल में किया गया था। इस कार्यक्रम में समाधान के स्वयंसेवकों की ओर से नृत्य संगीत के साथ-साथ कुछ लोगों ने देशभक्त भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु इत्यादि की वेशभूषा में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग रंगीन वस्त्र में स्वयंसेवकों ने रैंप वॉक किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज की धर्मपत्नी मनीषा मिंज और सिटी एसपी आर रामकुमार की धर्मपत्नी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर चंदन सिंह, बिट्टू, रवींद्र, रोशन, टीपू, साहिल आदि मौजूद थे।