धनबाद: करंट से मृत महिला के आश्रित को मुआवजा के लिए हंगामा, रणविजय ने दिलाया मुआवजा

बीसीसीएल की सिजुआ गेस्ट हाउस के समीप बिजली करंट की चपेट में आने से मंगलवार को जोगियापट्टी निवासी महिला की मौत पर  बुधवार को मोदीडीह कोलियरी के एक-दो इंकलाइन हाजिरी घर पर जमकर हंगामा हुआ।

धनबाद: करंट से मृत महिला के आश्रित को मुआवजा के लिए हंगामा, रणविजय ने दिलाया मुआवजा

धनबाद। बीसीसीएल की सिजुआ गेस्ट हाउस के समीप बिजली करंट की चपेट में आने से मंगलवार को जोगियापट्टी निवासी महिला की मौत पर  बुधवार को मोदीडीह कोलियरी के एक-दो इंकलाइन हाजिरी घर पर जमकर हंगामा हुआ। गुड़िया के परिजन व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर हाजिरी घर पर  रख दिया। आश्रित को नियोजन व पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करने लगे। जोगता पुलिस की मौजूदगी में मैनेजर केएन यादव ने उक्त राशि देने में असमर्थता जताई। पीओ सहदेव मांझी वार्ता स्थल पर पहुंचे व मुआवजा के तौर पर 40 हजार रुपये देने की बात कही तो हंगामा शुरू हो गया।

थानेदार पंकज वर्मा व बुद्धिजीवियों ने सभी को शांत किया। सूचना पाकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह वहां पहुंचे और अफसरों से वार्ता की। घंटों चली वार्ता के बाद तत्काल 50 हजार और बाद में उतनी ही रकम देने, मृतक के परिजनों के भरण पोषण के लिए क्षेत्र में आनेवाले आउटसोर्सिंग कंपनी से प्रति माह पांच हजार रुपये तथा बलॉकसे इंदिरा आवास का लाभ दिलाने पर सहमति बनी। इसके बाद परिजनव ग्रामीण शव लेकर जोगियापट्टी चले गये।

रणविजय ने गुड्डू अंसारी के परिवार को दिलवाया मुआवजा

झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने श्याम बाजार निवासी गुड्डू अंसारी के परिवार को एवरग्रीन कंपनी से मुआवजा दिलवाया। मृतक गुड्डू अंसारी के धर्मपत्नी को एक लाख 75000 रुपये दिये गये। श्री सिंह ने कहा कि कंपनी के द्वारा प्रत्येक माह पांच हजार रुपये वेतन के रूप में उनकी धर्मपत्नी को दिया जायेगा।