धनबाद: सोनू सूद ने नेशनल शूटर कोनिका लायक भेजी ढाई लाख की जर्मन राइफल
बॉलीवुड एक््टर सोनू सूद ने धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी है। खुद की राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था।
धनबाद। बॉलीवुड एक््टर सोनू सूद ने धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी है। खुद की राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था।
कोनिका की परेशानी को मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की। कोनिका ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी।धनबाद की नेशनल की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके। कभी दोस्तों से मांगकर वह टूर्नामेंट में भाग लेती थी। सोनू सूद ने 10 मार्च को कोनिका को ट्विट कर राइफल देने का वादा किया था।
यह राइफल जर्मनी से आने की वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई। कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई। कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी। अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पायेंगी।
लॉकडाउन के बाद कोलकाता जाकर प्रैक्टिस करेगी कोनिका
कोनिका ने बताया कि सोनू सूद ने कोलकाता में उनकी ट्रेनिंग का इंतजाम कराया है। कोलकाता में इंटरनेशनल लेवल के जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में कोनिका ट्रेनिंग लेंगी। इसका खर्च भी सोनू सूद ही वहन करेंगे।
मिनिस्टर व एमपी से कोनिका लगा चुकी थीं की गुहार
कोनिका ने बताया कि उसने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेलमंत्री अमर बाउरी से लेकर लोकल एमपी तक से मिलकर गुहार लगाई। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों की जा रही मदद को देखते हुए उसने ट्वीट कर मदद मांगी।
स्टेट लेवल पर जीते हैं एक दर्जन से अधिक मेडल
कोनिका ने स्टेट लेवल पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। वर्ष 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाये थे।राष्ट्रीय टीम में भी चयनित हो गयी थीं, लेकिन राइफल नहीं होने से नहीं जा पायीं।कोनिका की इस परेशानी को धनबाद के रौशन, शादाब, सोनू व सौरभ ने दो फरवरी को फेसबुक पर शेयर किया था। कोनिका की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हाथ बढ़ाये, लेकिन एक लाख तीस हजार की मदद हो पायी जबकि राइफल के लिए दो लाख सत्तर हजार की जरूरत थी। समाज सेवी अंकित राजगढ़िया ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर जानकारी दी। सोनू सूद ने कोनिका से 10 मार्च को बातकर राइफल देने का वादा किया था। सोनू सूद ने मार्च में किया वादा जून में पूरा कर दिया।
दिल से सबों का आभार जताया
राइफल मिलने से कोनिका के साथ ही उसके परिवार में खुशी की लहर है. कोनिका व उसके परिवारवालों ने सोनू सूद एवं कोयलांचल के उन सभी मददगारों के प्रति आभार जताया है जिनके सहयोग से कोनिका का स्वंय की राइफल होने का सपना पूरा हो सका।कोनिका ने बताया कि वर्ष 2013 में कॉलेज में उसने एनसीसी लिया था। वहीं से शूटिंग में दिलचस्पी हुई। वर्ष 2014 से शूटिंग को समर्पित हो गयी। मेडल जीतने के बाद भी खुद की राइफल नहीं होने से नेशनल लेवल पर सलेक्शन होने के बाद भी शामिल नहीं हो सकी। राइफल पाकर मैं बहुत खुश हूं। अब मैं रेगुलर प्रैक्टिस करूंगी। देश के लिए ओलिंपिक में जाकर गोल्ड मेडल जीतना है। दिल से सबों का आभार जिन्होंने सार्थक प्रयास कर मेरा सपना पूरा किया। मेरे हौसले को पंख लगाकर ऊंची उड़ान के लिए तैयार किया।