धनबाद: देश में वर्ष 2030 तक देश 500 गीगावाट बिजली प्रोडक्शन का टारगेट : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय विद्युत व भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वर्ष 2030 तक देश में 500 गीगावाट बिजली प्रोडक्शन का टारगेट है। इंडिया वर्ष 2070 तक भारत ग्रीन एनर्जी में आत्म निर्भर हो जायेगा। इस पर देश में काफी तेजी से काम हो रहा है। बिजली राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मंगलवार को डीवीसी मैथन का दौरा करने के दौरान यह बाते कही।
- बिजली को ले अपनी खामियों को छुपाने के लिए केंद्र पर आरोप लगा रही स्टेट गवर्नमेंट
- केंद्रीय विद्युत व भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया डीवीसी मैथन का दौरा
2070 तक इंडिया ग्रीन एनर्जी में होगा आत्म निर्भर
धनबाद। केंद्रीय विद्युत व भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वर्ष 2030 तक देश में 500 गीगावाट बिजली प्रोडक्शन का टारगेट है। इंडिया वर्ष 2070 तक भारत ग्रीन एनर्जी में आत्म निर्भर हो जायेगा। इस पर देश में काफी तेजी से काम हो रहा है। बिजली राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मंगलवार को डीवीसी मैथन का दौरा करने के दौरान यह बाते कही।
धनबाद: खरखरी में इलिगल कोल माइनिंग को ले फायरिंग, बमबाजी, जेसीबी में आग लगायी
विगत वर्ष डीवीसी ने 484 लाख मिलियन यूनिट बिजली का रिकॉर्ड प्रोडक्शन किया
उन्होंने कहा कि देश में जितने भी पावर सेक्टर निगम हैं. उनमें बिजली का प्रोडक्शन कितना बढ़ा, इसकी जानकारी लेने के लिए वह दौरा कर रहे हैं। बिजली प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए नयी-नयी टेक्नोलॉजी भी लायी जा रही है। डीवीसी काफी अच्छा काम कर रहा है। विगत वर्ष डीवीसी ने 484 लाख मिलियन यूनिट बिजली का रिकॉर्ड प्रोडक्शन किया है। झारखंड में हो रही बिजली कटौती पर उन्होंने कहा कि देश में बजली की कोई कमी नहीं है। निगम से बिजली लें और समय पर बिल जमा करें।
सेंट्रल गवर्नमेंट किसी भी स्टेट के साथ भेदभाव नहीं करती
सेंट्रल गवर्नमेंट किसी भी स्टेट के साथ भेदभाव नहीं करती है। झारखंड को विकास के लिए बराबर समय पर पैसा दिया जाता है। यह राशि किस विकास योजना में खर्च की जानी है।इसकी योजना राज्य सरकार को बनानी है। सेंट्रल गवर्नमेंट बिजली के क्षेत्र में सौभाग्य योजना समेत कई योजनाएं चला रही है।श्री गुर्जर ने मैथन हाइडल का निरीक्षण कर डीवीसी ऑफिस कैंपस में पौधरोपण किया। मौके पर डीवीसी चेयरमैन रामनरेश सिंह, वित्त विभाग के चेयरमैन अरुप सरकार, मैथन व पंचेत के प्रोजेक्ट हेड असीम नंदी, पीपी साहा व अन्य अफसर उपस्थित थे। बिजली राज्य मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक कर पनबिजली, थर्मल पावर प्लांट से हो रहे बिजली प्रोडक्शन से संबंधित जानकारी ली। सेंट्रल द्वारा देश भर में सौर उर्जा से संबंधित बिजली उत्पादन की आगामी तैयारी पर बातचीत की।
भारत नयी तकनीक के साथ बिजली उत्पादन में एक नया आयाम स्थापित करेगा
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नयी तकनीक के साथ बिजली उत्पादन में एक नया आयाम स्थापित करेगा। सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है।उन्होंने डीवीसी की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही.।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी खामियों को छुपाने के लिए सेंट्रलल गवर्नमेंट पर आरोप मढ़ती है। प्रदेश की जनता को बेहतर बिजली देने का जिम्मा स्टेट गवर्नमेंट का है।केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर के साथ गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे व एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता भी मौजूद थे।