धनबाद: टाटा स्टील ने 10 हजार रैट और 1400 होम आइसोलेशन किट किया प्रदान
टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने बुधवार को सदर अस्पताल को 10 हजार रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (रैट) किट और 1400 होम आइसोलेशन किट प्रदान किये।
धनबाद। टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने बुधवार को सदर अस्पताल को 10 हजार रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (रैट) किट और 1400 होम आइसोलेशन किट प्रदान किये।
इस संबंध में कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और श्री राजेश कुमार, यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया यूनिट ने सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास को रैट किट और होम आइसोलेशन किट सौंपे। होम आइसोलेशन किट में 9 प्रकार की दवाइयां भी शामिल हैं, जो आमतौर पर कोविड-19 के उपचार के लिए दिये जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जिला प्रशासन को अब तक 20,000 से अधिक रैट किट और दो वेंटिलेटर दिए जा चुके हैं।