धनबाद: जल्द सुधरेगी एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था, कैंपस में पुलिस पिकेट बनेगा, डीसी ने किया निरीक्षण

डीसी संदीप सिंह ने कहा है कि कोरोना की सेकेंड वेव का असर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। लेकिन हमारे सामने संभावित थर्ड वेव से निपटने की चुनौती आ पड़ी है। हमें इसको ध्यान में रखते हुए मानव संसाधनों से लेकर आधारभूत संरचनाओं को भी मजबूती देनी है। इसके लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा।

धनबाद: जल्द सुधरेगी एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था, कैंपस में पुलिस पिकेट बनेगा, डीसी ने किया निरीक्षण

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने कहा है कि कोरोना की सेकेंड वेव का असर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। लेकिन हमारे सामने संभावित थर्ड वेव से निपटने की चुनौती आ पड़ी है। हमें इसको ध्यान में रखते हुए मानव संसाधनों से लेकर आधारभूत संरचनाओं को भी मजबूती देनी है। इसके लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा।

उक्त बातें डीसी ने रविवार को एसएनएमएमसीएच के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद मेडिकल कालेज के प्राध्यापकों और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कही। डीसीरविवार की दोपहर अचानक एसएसपी संजीव कुमार और एडीएम (ला एंड आर्डर)  कुमार ताराचंद के साथ एसएनएमएमसीएच पहुंचे। वहां की आधारभूत संरचनाओं के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुपरिटेंडेंट डा. एके चौधरी मानव संसाधन की कमी और कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था में कमियों को देख सुधार करवाने का निर्देश दिया।

डीसी ने बताया कि मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ कालेज में उपलब्ध मानव संसाधन की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की मदद से जिन चीजों को सुधारा जा सकता है, उसकी लिस्ट बना कर उन्हें जल्द दूर कर लिया जाएगा। वहीं कुछ चीजों को हेल्थ डिपार्टमेंट व स्टेट गवर्नमेंट की सहमति से ही ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जल्द ही पहल की जायेगी।डीसी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण कुछ शरारती तत्वों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया। इसे देखते हुए एसएसपी व सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी से 57 डाक्टरों की बहाली की गई है। शेष को भी जल्द बहाल कर इसे दूर कर लिया जायेगा। भवन और अन्य आधारभूत संरचना को भी जल्द विभिन्न योजनाओं के तहत दुरूस्त करने को कहा।

डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार,एसएनएमएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार, सुपरिटेडेंट डॉ अरुण कुमार चौधरी,  एडीएम (लॉ एंड ऑडर) कुमार ताराचंद व एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने एसएनएमएमसीएच में सुरक्षा का जायजा लिया। डीसी ने कैंप कार्यालय में सुरक्षा को लेकर बैठक की। एसएनएमएमसीएच कैंपस में पुलिस पिकेट बनाने का निर्णय लिया गया। हॉस्पीटल कैंपस में इधर- उधर से घुसने के सभी रास्ते बंद किये जायेंगे।कैंपसकी टूटी बाउंड्रीवाल को फिर से बनायी जायेगी। मेन गेट ही कैंपस में घुसने की व्यवस्था होगी। कैंपस में चाय बेचने वालों और एंबुलेंस ड्राइवरों पास दिया जायेगा। पेसेंटके अटेंडेंट के लिए भी पास बनेगा। सीसीटीवी कैमरों की भी संख्या बढ़ाई जायेगी।