धनबाद: लवर के साथ मिलकर वाइफ ने ही करायी थी चाउमिन विक्रेता मुकेश की मर्डर

पुलिस ने धनबाद टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के दामोदरपुर में चाउमिन और सॉस विक्रेता मुकेश पंडित की मर्डर का खुलासा कर लिया है। मुकेश की वाइफ ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी मर्डर करायी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी नीलम देवी व उज्जव शर्मा को अरेस्ट कर लिया है।

धनबाद: लवर के साथ मिलकर वाइफ ने ही करायी थी चाउमिन विक्रेता मुकेश की मर्डर
  • आरोपी फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिये दोस्ती कर घर से बुलाकर  मार दी गोली

धनबाद। पुलिस ने धनबाद टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के दामोदरपुर में चाउमिन और सॉस विक्रेता मुकेश पंडित की मर्डर का खुलासा कर लिया है। मुकेश की वाइफ ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी मर्डर करायी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी नीलम देवी व उज्जव शर्मा को अरेस्ट कर लिया है।

धनबाद: कुशवाहा महासभा के महासम्मेलन, एसएसपी बोले- समाज का शिक्षित होना जरूरी
एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर एएसपी मनोज स्वर्गियारी व धनबाद थानेदार विनय कुमार भी उपस्थित थे। मुकेश की वाइफ नीलम देवी और बगल के ही उज्ज्वल शर्मा से लव अफेयर चल रहा था। दोनों ने साजिश रचकर मुकेश की मर्डर कर दी। षड्यंत्र रच कर उज्ज्वल शर्मा ने नेहा नामक महिला के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इसमें मुकेश पंडित से बातचीत करता था। फेसबुक से बातचीत कर 25 मार्च की रात मुकेश को घर से बुलाया और गोली मार दी। पुलिस ने मुकेश की वाइफ नीलम देवी और प्रेमी उज्ज्वल शर्मा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। जिस पिस्टल से गोली मुकेश को गोली मारी गयी वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके बीच प्रेम चल रहा था। मुकेश को रास्ते से हटाना था। इसीलिए उसकी मर्डर कर दी गयी। 
एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि एक तबका कारोबारी प्रतिद्वंदिता  में मुकेश की मर्डरकी आशंका जता रहे थे। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही थी।पुलिस जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि घटना  होने पर लोगों को संयम बरतने की आवश्यकता है। कुछ मामले घरेलू किस्म के होते हैं, जिसमें पुलिस को समय लगता है।

मोबाइल कॉल डंप के जरिए आरोपित तक पहुंची पुलिस

पुलिस आरोपित उज्जवल तक कॉल डंप के जरिए पहुंची। पुलिस ने जब काल डंप की जांच की तो घटनास्थल पर उज्जवल का मोबाइल लोकेशन मिला। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए उठाया। पुलिस के सख्ती दिखाने पर उज्जवल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मुकेश की मर्डर के बाद उज्जवल आराम से अपने घर में ही छुप कर बैठा था। वह सोच रहा था कि मामला ठंडा हो जाने के बाद आराम से मुंबई चला जाएगा। इस दौरान उज्जवल मुकेश के घर जाकर उसके परिवार वालों को दिलासा भी देता था ताकि कोई उस पर शक ना करें।

गोली मारकर झाड़ी में फेंक दिया था बॉडी
मुकेश पंडित को रविवार 25 मार्च की रात घर से बुलाया गया। दामोदरपुर में घर से कुछ दूर गोली मार कर उसकी मर्डर कर दी गई। बॉडी को झाड़ी में फेंक दिया गया। लोकल लोगों की सूचना पर पुलिस  26 मार्च की सुबह मुकेश की बॉडी बरामद की थी। मृतक की मां इतवारी देवी ने मामले में अननोन के खिलाफ कांड संख्या 127 / 22 के तहत सेक्शन 302, 120B, 34 आइपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।