धनबाद: शूटर अमन सिंह गैंग के तीन गुर्गे अरेस्ट, कतरास विस्फोट कांड में हैं संलिप्तता

धनबाद जिला पुलिस की टीम ने रांची के होटवार जेल में बंद गैंगस्टर व शूटर अमन सिंह ने तीन गुर्गे को अरेस्ट किया है। बाबूडीह से राजीव सिंह ,संतोष सिंह और झरिया कतरास मोड़ से राजेश वधवान नामक युवक दबोचा गया है। 

धनबाद: शूटर अमन सिंह गैंग के तीन गुर्गे अरेस्ट, कतरास विस्फोट कांड में हैं संलिप्तता

धनबाद। जिला पुलिस की टीम ने रांची के होटवार जेल में बंद गैंगस्टर व शूटर अमन सिंह ने तीन गुर्गे को अरेस्ट किया है। बाबूडीह से राजीव सिंह ,संतोष सिंह और झरिया कतरास मोड़ से राजेश वधवान नामक युवक दबोचा गया है। 
पुलिस सोर्सेंज का कहना है कि बिजनसमैन संजय लोयलका के कतारस आवास के सामने बमबारी में उक्त तीनों की संलिप्ता है। पुलिस ने गुरुवार की देर रात धनबाद बाबूडीह से दो संदिग्ध युवक राजीव सिंह व संतोष सिंह को पकड़ी है। दोना साला व जीजा है।इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने झरिया कतरास मोड़ के समीप से अमन सिंह गैंग के राजेश वधवान नामक युवक को दबोची है। कतरास निवासी राजेश अभी हाल में ही जेल से छूटा है। 
बाबूडीह के दोनों युवक झरिया के भौरा में एक आउटसोर्सिंग में कार्य करते हैं। बाघमारा डीएसपी, बेरमो इंस्पेक्टर, दुग्धा थाना प्रभारी सहित कई अन्य पुलिस अफसर कतरास पुलिस स्टेशन पहुंच तीनों युवक से पूछताछ की है। तीनों युवकों को कहीं गुप्त स्थान पर रख कर पुछताछ कर गैंग से जुड़े अन्य मेंबरों की खोज में रेड की जा रही है ।उल्लेखनीय है कि 27 जून को रंगदारी नहीं देने पर दो बाइक सवार अपराधियों ने कोयला कारोबारी लोयलका के आवास के बाहर बम बाजी कर दहशत फैला दी थी। धमकी भरा पत्र भी लोयलका के आवास के बाहर छोड़ गया था।
शूटर अमन के गुर्गा राजेश कईयों का कर रहा था रेकी

शूटर अमन सिंह गैंग के गुर्गे राजेश बधावन राजापुर डेको आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के डायरेक्टर केएन झा, मैनेजर मधु सिंह और जेएमएस कुंती गुट के नेता मनोज गोप की रेकी कर रहा था। राजापुर आउटसोर्सिंग कैंप जाकर गुरुवार को तीनों की रेकी की। वह आउटसोर्सिंग की सभी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। वह आउटसोर्सिंग कैंप बाइक से पहुंचा था। यहां काम कर रहे कर्मियों से आउटसोर्सिंग के निदेशक सहित प्रबंधक व जमसं नेता के बारे में पूछताछ कर रहा था। तीनों का मोबाइल नंबर भी मांग रहा था। कर्मियों से तीनों के बारे में यह भी जानकारी ले रहा था कि ये राजापुर लोडिग प्वाइंट और आउटसोर्सिंग कार्यालय में कब पहुंचते हैं। कर्मियों ने इसकी जानकारी आउटसोर्सिंग के अन्य कर्मचारियों को दी। पूरे इलाके में कर्मियों व लोगों के बीच दहशत फैल गई। 

मनोज गोप राजापुर लोडिग प्वाइंट में काम कर रहे असंगठित मजदूरों का नेता है। मनोज एक्स एमएलए संजीव सिंह के काफी नजदीकी भी हैं।राजापुर आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह पर 24 अप्रैल को अमन के गुर्गो ने उनके आवास सुदामडीह में फायरिंग की थी। पुलिस जेल में बंद अमन के गुर्गे पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। अमन के गुर्गे धनबाद पुलिस के लिए सिर दर्द बने हैं।