धनबाद: श्रमिक चौक के समीप अनकंट्रोल ट्रेलर ने तीन ऑटो को मारा धक्का, एक ड्राइवर की मौत, रोड जाम
कोयला राजधानी धनबाद के टाउइन एरिया में श्रमिक चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह अनकंट्रोल ट्रेलर ने एक साथ तीन ऑटो को टक्कर मार दिया। तीनो ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना में एक ड्राइवर की मृत्यु हो गयी।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के टाउइन एरिया में श्रमिक चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह अनकंट्रोल ट्रेलर ने एक साथ तीन ऑटो को टक्कर मार दिया। तीनो ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना में एक ड्राइवर की मृत्यु हो गयी।
घटना के बाद आक्रोशित लकल लोगों ने धनबाद-बोकारो मेन रोड को जाम कर दिया। टायर जलाकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया।पुलिस व प्नशासनिक अफसरों काफी मशक्कत लोगों को शांत कराया। ट्रैफिक सुचारु रुप से बहाल कराया गया। धनबाद श्रमिक चौक के समीप ऑटो स्टैंड में सुबह चार साढ़े चार बजे के लगभग एक ट्रेलर ने तीन ऑटो को ठोक दिया। एक ड्राइवर की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य को गंभीर अवस्था मे हॉस्पीटल एडमिट कराया गया है।
मौके पर पहुंचेे सीओ प्रशांत लायक ने मीडिया को बताया कि अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खड़े ऑटो को धक्का मार दिया। इसमें एक युवक की मौत हुई है। युवक के परिजन को सरकारी मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।ऑटो ड्राइवर ओनर्स एसोसिएशन ने मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग की है। नेताओं ने बताया है कि शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, ऐसे में जिला प्रशासन नियम को सख्ती से पालन कराने के लिए आश्वासन दे। क्योंकि पूर्व में भी भारी वाहनों की चपेट में आने से कई घटनाएं घट चुकी है।