बिहार: पटना में सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार, पुलिस व जमीन से जुड़े मामले की सुनवाई

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की पुलिस व जमीन विवाद से जुड़े फरियाद सुनी। कई जिले से फरियादी सीएमके जनता दरबार में पहुंचे।

बिहार: पटना में सीएम नीतीश कुमार का  जनता दरबार, पुलिस व जमीन से जुड़े मामले की सुनवाई
  • हुजूर, माफिया ने कब्रिस्‍तान के साथ मेरा घर भी बेच दिया

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की पुलिस व जमीन विवाद से जुड़े फरियाद सुनी। कई जिले से फरियादी सीएमके जनता दरबार में पहुंचे।

पटवन करने वाले के बेटे ने किया रेप

धनबाद: श्रमिक चौक के समीप अनकंट्रोल ट्रेलर ने तीन ऑटो को मारा धक्का, एक ड्राइवर की मौत, रोड जाम

वैशाली की एक महिला की कंपलेन पर सीएम ने सीधे डीजीपी को फोन लगाया। महिला ने कहा कि मर्डर के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर सीएम ने डीजीपी को फोन लगाकर कहा है‍ कि नौ महीने हो गये गिरफ्तारी क्‍यों नहीं हुई। एक महिला ने रेप मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। एक महिला ने सीएम को बताया कि पति पंजाब में रहता है। वहां से फोन कर बोला कि गेहूं का पटवन करवा दो। पटवन करने वाले को कहने गई तो उसके बेटे ने उसके साथ रेप किया। वीडियो भी बना लिया। उस दिन से धमकी देने लगा। शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस से कंपलेन की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एसटीएफ जवान के खिलाफ वाइफ ने की कंपलेन

बिहार पुलिस के एसटीएफ के एक कांस्टेबल पत्‍नी ने कहा कि शादी को तीन साल हो गये।  लेकिन नाम सर्विस बुक पर नहीं चढ़ा है। पुलिसकर्मी हसबैंड अब वह दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। क फरियादी ने बताया कि पिता उससे सौतेला व्‍यवहार कर रहे हैं। अवैध संबंध के चक्‍कर में उन्‍होंने सारी संपत्ति दूसरे के नाम कर दी है। वे और उनकी मां इस वजह से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। मधेपुरा से आये युवक ने बताया कि उसे क्रिमिनलों ने चार गोलियां मारी थी। एफआइआर भी हुई लेकिन अपराधी खुलेआम घूम रहा है। वह धमकाता है। एसपी के रीडर पर युवक ने मामले को दबाने का आरोप लगाया। तुरंत ही सीएम ने डीजीपी को फोन लगाकर मामले में कार्रवाई करने को कहा। 

 बुजुर्ग महिला की नींबू और खस्‍सी चोरी

 बुजुर्ग महिला की नींबू और खस्‍सी चोरी कई ऐसे फरियादी हैं बिना रजिस्‍ट्रेशन कराए पहुंच गये थे। ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला कैमूर जिले से आई। उनकी फरियाद थी कि दबंगों ने नींबू, सब्‍जी, खस्‍सी और भैंस चुरा ली है। कई जगह इसकी कंपलेन की लेकिन कोई ध्‍यान नहीं दिया गया इसलिए वे सीधे सीएम से शिकायत करने पहुंची हैं। हालांकि, रजिस्‍ट्रेशन नहीं होने की वजह से उन्‍हें जनता दरबार में नहीं जाने दिया गया। वह निराश होकर लौट गई।नालंदा से पहुंची एक महिला ने हसबैंड पर दूसरी शादी कर घर से निकालने का आरोप लगाया। सीएम ने इस मामले को भी डीजीपी के पास भेजा। अरवल से आए एक फरियादी ने फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की।

उल्लेखनीय है कि महीने के पहले सोमवार को तय विभाग के अनुरूप सीएम मुख्‍य रूप से पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुन रहे हैं। पहले सोमवार को गृह विभाग, राजस्‍व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्‍पाद एवं निबंधन, निगरानी आदि से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती है। आज भूमि विवाद के मामले ज्‍यादा आ रहे हैं। एक फरियादी ने बताया कि कब्रिस्‍तान के साथ ही निजी जमीन को भूमि माफिया ने बेच दिया है। अब उसे धमकी दी जा रही है।