धनबाद: लोदना में पानी विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, दर्जन भर जख्मी

लोदना ओपी अंतर्गत इस्लामपुर और मस्जिद पट्टी में पानी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल गये हैं।मौके पहुंची ने लोगों को शांत कराया।

धनबाद: लोदना में पानी विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, दर्जन भर जख्मी

धनबाद। लोदना ओपी अंतर्गत इस्लामपुर और मस्जिद पट्टी में पानी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल गये हैं। मौके पहुंची ने लोगों को शांत कराया।

बताया जाता है कि बीसीसीएल के द्वारा खाद का पानी सप्लाई इस्लामपुर मोहल्ला और मस्जिद पट्टी मोहल्ला में पिट वाटर कनेक्शन, के पाइप के डायवर्सन को लेकर विवाद हुआ।बीसीसीएल की ओर से लोकल लोगों से पिट वाटर कनेक्शन के पाइप को निकालने को कहा गया।जब एक पक्ष पाइप को निकालने लगा तो दूसरे पक्ष ने कहा कि पाइप निकाल लिया जायेगा तो हम लोगों को पिट वाटर का पानी सप्लाई नहीं आयगा। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

दोनों और से लाठी-डंडे चलने लगे और दर्जनों लोग घायल हो गये।लोदना ओपी प्रभारी सुशील कुमार सिंह का कहना है कि विवाद शांत कर लिया गया है।
रागिनी सिंह ने विवाद सलटाने की पहल

लोदना चार नंबर कॉलोनी में विवाद को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा सांप्रदायिक रुप देने की कोशिश की। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलामंत्री इबरार शेख ने मामले की जानकारी रागिनी सिंह को दी। रागिनी सिंह एसएसपी धनबाद को जानकारी देते हुए उचित कार्यवाही करने की बात कही। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।