धनबाद: क्रिमिनल कोई भी हो, प्रशासन बेहिचक कड़ी कार्रवाई करे: विजय झा
एक्स बियाडा चेयरमैन व सीनीयर एडवोकेट विजय कुमार झा ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेस कर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो पर हमला बोला है। ढुल्लू महतो ने 11 सितंबर को प्रेस कांफ्रेस कहा था कि बाघमारा के विभिन्न स्थानों में 37 बार बम और गोली के धमाके किये गये हैं। एमएलए के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में होने वाली घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।
धनबाद। एक्स बियाडा चेयरमैन व सीनीयर एडवोकेट विजय कुमार झा ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेस कर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो पर हमला बोला है। ढुल्लू महतो ने 11 सितंबर को प्रेस कांफ्रेस कहा था कि बाघमारा के विभिन्न स्थानों में 37 बार बम और गोली के धमाके किये गये हैं। एमएलए के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में होने वाली घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला: CBI ने पड़ोसी ASI से की पूछताछ, छह लोगों को नोटिस
विजय झा ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 12 से क्षेत्र संख्या पांच तक आता हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का मुख्य व्यवसाय कोयला से ही जुड़ा हुआ है। सभी वारदात भी कोयला लोडिंग स्थल या कोयला से जुड़े व्यवसायियों के साथ ही जुड़ा हुआ है। अधिकांश वारदात अपना वर्चस्व स्थापित करने की होड़ में हुआ है। इस क्षेत्र में कुछ ऐसे क्रिमिनल है जिन पर दर्जनों मुकदमे है। कोर्ट से कई मुकदमों में सजा भी मिल चुकी है। इसके बावजूद भी संगठित अपराध का एक हिस्सा है। कुछ वाइट कालर वाले लोग हैं जिनका संबंध अपराध की दुनिया से है। जिनके परिणाम स्वरुप पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रांची जेल से शूटर अमन सिंह ने दिया था आदेश,चार दिन में खत्म कर दो, गुर्गों ने नीरज तिवारी को मार डाला
उन्होंने डीजीपी, चीफ सेकेट्री, धनबाद डीसी एवं एसएसपी को पत्र के माध्यम से कहा है कि जिनपर 10 से अधिक मामले दर्ज है। दो मामले में सजयाप्त हो वैसे लोगों को जिला बदर किया जाए। क्राइम कंट्रोल के लिए बाघमारा में निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं। जिन पर 10 से अधिक क्रिमिनल केस दर्ज हो, दो से अधिक मुकदमे में न्यायालय द्वारा सजा प्राप्त हो, संगठित अपराध को अंजाम देने में बार-बार नाम आता हो। लाइसेंसी हथियार प्राप्त व्यक्ति का नाम यदि अपराध में आता है तो उनके हथियार के लाइसेंस को रद्द किया जाए। क्योंकि ऐसे लोग हथियार के माध्यम से लोगों को भयाक्रांत करते हैं और लाइसेंसी हथियार के बल पर भयादोहन करते हैं। ऐसे उपरोक्त सभी व्यक्ति को चिन्हित करके सीसीए के तहत कार्रवाई कर तड़ीपार किया जाए। तभी बाघमारा में अपराध पर लगाम लगेगा और यहां के लोग भयमुक्त होकर अपना जीवन जी सकेंगे और और व्यवसाय कर सकेंगे।