धनबाद: एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी 17-18 जनवरी को धनबाद में रहेंगे, बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन लेंगे भाग
एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी 17 व 18 धनबाद को धनबाद दौरे पर रहेंगे। श्री मरांडी उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों के दौरे की शुरुआत धनबाद से करेंगे।
धनबाद। एक्स सीएम व बीजेपी विधायकल दल के नेता बाबूलाल मरांडी 17 व 18 धनबाद को धनबाद दौरे पर रहेंगे। श्री मरांडी उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों के दौरे की शुरुआत धनबाद से करेंगे।
महानगर और ग्रामीण अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का धनबाद महानगर सम्मेलन 17 जनवरी व ग्रामीण जिला का सम्मेलन निरसा में 18 जनवरी को होना है। बाबूलाल इन दोनों ही सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व चंदनक्यारी एमएलए अमर कुमार बाउरी ने कमान संभाऐ हुए हैं। उन्होंने धनबाद आकर व्यवस्था में लगे तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की कार्यक्रम की तैरयारी की समीक्षआ किया। बाबूलाल मरांडी के दो दिवसीय धनबाद दौरे का कार्यक्रम की रुपरेखा भी तय किया।
बाबूलाल का जोरदार स्वागत की तैयारी
बीजेपी ने पहली बार बाबूलाल के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम में हर चौक चौराहे के लिए स्वागत सत्कार के प्रभारी नियुक्त किया गया है। 17 जनवरी सुबह 10:30 बजे तेलमच्चो पुल पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसके प्रभारी बीजेयुमो जिला अध्यक्ष अमलेश सिंहहोंगे। 10:50 - महुदा मोड़ पर धनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष स्वागत करेंगे। 11:15 बजे-पुटकी मोड़ पर रवि सिन्हा, 11:30 बजे- केंदुआ पुल पर रामदेव महतो एवं अभिमन्यु कुमार, 11:45 बजे बैंक मोड़ में उपाध्यक्ष मानस प्रसून, 11:55 बजे- पूजा टाकीज के समीप अमरजीत कुमार एवं राजकुमार मंडल स्वागत करेंगे। बाबूलाल 12:05 बजे धनबाद सर्किट हाउस पहुचेगे। 12:30 से 2:30 अनुसूचित जाति सम्मेलन ब्लेसिंग हॉल में होगा। सम्मेलन के प्रभारी महावीर पासवान, कपिलदेव पासवान, आशिष पासवान, सतीश रजक, हुलास दास बनाये गये हैं।
कार्यकर्ताओं के घर में करेंगे भोजन
सम्मेलन का दूसरा सत्र 04:30 से 06:30 बजे तक रहेगा। इसके प्रभारी संजय कुमार झा एवं नितिन भट्ट होंगे। बाबूलाल 06:35 संध्या से 08:35 -प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। महामंत्री श्रवण राय व उमेश यादव को इसका दायित्व दिया गया है। शाम 08:30 से 09:30 बजे बाबूलाल -कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे।
बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि 18 जनवरी को एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी का 11 बजे गोविंदपुर शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के सामने एमएलए इंद्रजीत महतो के नेतृवत में भव्य स्वागत किया जायेगा। 11.30 बजे निरसा चौक में एमएलए सह प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता उनका स्वागत होगा। दोपहर 12.30 बजे नयाडांगा काली मंदिर फुटबाल मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी भाग लेंगे। शाम तीन बजे श्रमिक कल्याण केंद्र कुमारधुबी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
उक्त दोनों कार्यक्रमों में एमपी पशुपतिनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, एमएलए सिंदरी इंद्रजीत महतो, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष एमएलए अमर बाउरी सहित अन्य बीजेपी लीडर उपस्थित रहेंगे।