धनबाद: मटकुरिया में संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर, मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर
बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के मटकुरिया मुक्तिधाम के समीप संपत्ति विवाद को लेकर शनिवार भतीजे ने ही अपने चाचा दूध व्यवसायी धर्मेंद्र यादव (42)को गोली मार दी। धर्मेंद्र की पीठ और कमर के पास तीन गोली लगी है। आनन-फानन में लोकल लोगों ने जख्मी को एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने धमेंद्र को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर स्थित मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के मटकुरिया मुक्तिधाम के समीप संपत्ति विवाद को लेकर शनिवार भतीजे ने ही अपने चाचा दूध व्यवसायी धर्मेंद्र यादव (42)को गोली मार दी। धर्मेंद्र की पीठ और कमर के पास तीन गोली लगी है। आनन-फानन में लोकल लोगों ने जख्मी को एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने धमेंद्र को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर स्थित मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर, सात अनुमंडल में नये एसडीओ,IAS राहुल शर्मा गये सेंट्रल डिपुटेशन
संपत्ति विवाद को लेकर चाचा-भतीजे में चल रहा है विवाद
बताया जाता है कि धोवाटांड़ शास्त्री नगर निवासी धर्मेंद्र यादव सुबह लगभग 5:30 बजे बाइक से मटकुरिया शमशान रोड के पीछे स्थित अपने खटाल जा रहा था। उसी वक्तसमय मटकुरिया में मुक्तिधाम के पास उसका भतीजा राजा आ गया । राजा ने चाचा पर सामने से ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी। घायल धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह विकास नगर में दूध का कारोबार करता है। उसका अपनी भाभी शारदा देवी के परिवार के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मटकुरिया मुक्तिधाम के पास उसका भतीजा और उसके साथी पहले से घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की, जिससे वह वहीं गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा व उसके साथी भाग निकले। मौके पर मौजूद लोकल लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। यह परिवार मूल रूप से आरा का रहने वाला है।
पिछले तीन-चार महीने से आरा में रह रहा था भतीजा
लोकल लोगों का कहना है पहले भतीजा राजा अपने तीन भाइयों के साथ अपने चाचा धर्मेंद्र यादव के घर के बगल में ही रहता था। पिछले तीन-चार माह से वे लोग यहां नहीं रह रहे थे। यहां का मकान उन लोगों ने किराये पर दे दिया है। खुद पूरे परिवार के साथ आरा स्थित अपने पैतृक गांव चले गये हैं। राजा पहले भी अपने चाचा को मारने की धमकी दे चुका है। मोहल्ले में वह कहता था कि उसके चाचा और दादा मिलकर गांव की संपत्ति बेच रहे हैं, जबकि उसे कुछ नहीं दिया जा रहा है। राजा के पिता का निधन हो चुका है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बैंक मोड़ थाना के प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंच छानबीन की। उन्होंने कहा कि परिवार में चल रहे विवाद में गोली मारी गई है। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।