Dhanbad:डीसी ने जिले वासियों को दी 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

डीसी सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रजन ने विडीयो संदेश जारी कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जिले वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आजादी के महापर्व के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी जिले वासियों को दिया।

Dhanbad:डीसी ने जिले वासियों को दी 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
डीसी आदित्य रंजन
  • जिला स्तरीय समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण..राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का अनुरोध

धनबाद। डीसी सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रजन ने विडीयो संदेश जारी कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जिले वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आजादी के महापर्व के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी जिले वासियों को दिया।

यह भी पढ़ें:Niraj Singh Murder Case Dhanbad: नीरज सिंह मर्डर केस में 27 अगस्त को फैसला, संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को पेश करने का आदेश

डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद परेड की सलामी ली जायेगी। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।डीसी ने आजादी के महापर्व के पावन अवसर पर देश के राष्ट्रीय ध्वज का ध्यान रखने और उसका सम्मान करने का भी अनुरोध जिले वासियों से किया।