धनबाद: डेको कम्पनी के खिलाफ फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह समर्थको ने डीजीएमएस ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया
फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को डीजीएमएस ऑफिस पर प्रदर्शन किया। धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड डेको द्वारा राजापुर में डीजीए्एस गाइडलाइंस के खिलाफ ब्लास्टिंग करने और ओबी डंपिंग की उंचाई दोगुना कर मौत का पहाड़ बनादिया गया है। राजापुर प्रोजेक्ट में ज्वाइंट वेंचर पर आउटसोर्सिंग का कार्य कर रही डेको कम्पनी को नियम के विरूद्ध डीजीएमएस और बीसीसीएल के अफसरों द्वारा सहयोग करने का आरोप लगाया गया।
- डेको, बीसीसीएल व डीजीएमएस अफसरों की गठजोड़ का आरोप
धनबाद। फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को डीजीएमएस ऑफिस पर प्रदर्शन किया। धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड डेको द्वारा राजापुर में डीजीए्एस गाइडलाइंस के खिलाफ ब्लास्टिंग करने और ओबी डंपिंग की उंचाई दोगुना कर मौत का पहाड़ बनादिया गया है। राजापुर प्रोजेक्ट में ज्वाइंट वेंचर पर आउटसोर्सिंग का कार्य कर रही डेको कम्पनी को नियम के विरूद्ध डीजीएमएस और बीसीसीएल के अफसरों द्वारा सहयोग करने का आरोप लगाया गया।
डीजीएमएस ऑफिस प्रदर्शन का नेतृत्व फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक एआइससी मेंबर सह झारखण्ड इंटक फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह ने किया। इससे पहले जिला परिषद मैदान से पदयात्रा कर डीजीएमएस ऑफिस पहुंचकर घेराव किया गया। डीजीएमएस डीजी को ज्ञापन सौंपकर डेको आउटसोर्सिंग राजापुर सहित जितने भी आउटसोर्सिंग कम्पनी नियम के विरूद्ध कार्य कर रही है उसे ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गयी।
फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक सह एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने कहा हमने भ्रष्टाचार मे शामिल बीसीसीएल और डीजीएमएस के अफसरों के खिलाफ आन्दोलन का शंखनाद कर दिया है। आउटसोर्सिंग कम्पनी कितना भी पावरफुल क्यो नही हो। एनआइटी के शर्त का उल्लंघन करने वाले धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट करना ही होगा। श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा एक माह का समय दे रहे हैं डीजीएमएस और बीसीसीएल ने झरिया शहर के बीचो बीच सड़क के किनारे मौत का पहाड़ बनाने वाले डेको आउटसोर्सिंग राजापुर को ब्लैक लिस्ट करें। ऐसा नहीं होने पर बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन का घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा झरिया को उजाड़ने की साजिश रची गई है। मेन रोड मार्ग पर ओबी डंपिंग कर मौत का पहाड़ बना दिया गया। दुसरी तरफ अनट्रेंड लोगों से ब्लास्टिंग कराया जा रहा है। ज्यादा मात्रा मे बारूद का प्रयोग कर हैवी ब्लास्टिंग करने से लोकस रजवार बस्ती ही नही पुरा झरिया शहर दहल उठता है।
धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने डीजीएमएस अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा डेको आउटसोर्सिंग राजापुर प्रोजेक्ट में गाइड लाइन के विरूद्ध कार्य किया गया है। डीजीएमएस मे शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही होती है अब हम चुप नही रह सकते हैं .जरूरत होगी तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के तत्वावधान मे प्रदर्शन किया जायेगा ।
कार्यक्रम मे फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के संस्थापक संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सुरज वर्मा, देवेन्द्र कुमार, बंटी दास, सुमित वर्णवाल, दीपू साव, छोटू गुप्ता, गोपाल धारी, डबली वर्मा,राजा खान, सहीर खान, मेघु यादव, चंदन सिंह, अजीत सिंह, कृष्ण मास्टर, प्रेम भूइया, राजेश निषाद, राहुल महतो, दिपू महतो, गौतम पासवान, कुंदन पासवान, अरूण कुमार, सुशांत चटर्जी, दीपक जायसवाल, प्रशान्त चन्द्रा, कौशल पासवान, अमित कुमार, चंदन बाउरी, दीपक वर्मा, सोनू वर्मा, आशीष सिन्हा, राजा यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह समर्थक शामिल थे।