Dhanbad: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा वीडियो प्रतियोगिता

धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा वीडियो प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में मोहक प्रस्तुतियाँ दीं। जानें आयोजन की पूरी जानकारी Threesocieties.com पर।

Dhanbad: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा वीडियो प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

धनबााद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अनूठी प्रतियोगिता में एक से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बाल कृष्ण या राधा के रूप में सजाकर अधिकतम 30 सेकंड की वीडियो प्रविष्टि भेजनी होगी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: अखिल भारतीय वितरक महासम्मेलन संपन्न, धनबाद में हुआ 22 राज्यों के वितरक बंधुओं का जुटान

प्रतियोगिता में बच्चों की प्रस्तुतियों को मनभावन कृष्ण भक्ति संगीत पर आधारित होना आवश्यक है। प्रत्येक प्रतिभागी से केवल एक ही प्रविष्टि मान्य होगी। कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है तथा परिणाम 18 अगस्त 2025 को घोषित किये जायेंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
संयोजक ने सभी से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार व परिचितों के बच्चों को इस सुंदर एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
प्रतिभागी अपनी वीडियो WhatsApp द्वारा इस नंबर पर भेजे  9523016066