Dhanbad: सेल्फी में झलकता तिरंगे का गर्व: डॉ. अभिनय शर्मा

धनबाद में मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा आयोजित ‘सेल्फी विद तिरंगा’ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में डॉ. अभिनय शर्मा ने तिरंगे संग युवाओं में देशभक्ति का उत्साह जगाया।

Dhanbad: सेल्फी में झलकता तिरंगे का गर्व: डॉ. अभिनय शर्मा
सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों में एक।
  • मारवाड़ी युवा मंच  झरिया शाखा की ‘सेल्फी विद तिरंगा’ प्रतियोगिता संपन्न

धनबाद। "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच ,झरिया शाखा द्वारा आयोजित "सेल्फी विद तिरंगा" प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में अपार उत्साह देखने को मिला और कुल 127 सेल्फ़ियां प्राप्त हुईं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बनाया बाइक चोर, बोकारो पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश

निर्णायक की भूमिका निभाते हुए रेवेन्सॉ यूनिर्वसिटी, कटक के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनय शर्मा ने कहा— "यह देखकर हर्ष हुआ कि प्रतिभागियों ने तिरंगे के साथ अपने उत्साह और देशभक्ति को कैमरे में जिस आत्मीयता से कैद किया है, वह अपने आप में प्रेरणादायी है। इन तस्वीरों में तिरंगे का गौरव और युवाओं की सच्ची भावनाएं झलक रही हैं।
सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को क्रमशः
प्रथम स्थान : प्रिशा केजरीवाल
द्वितीय स्थान : स्वाति अग्रवाल
तृतीय स्थान : जूही जयसवाल

शीर्ष तीन प्रविष्टियों को आगामी प्रांतीय प्रतियोगिता हेतु भेजा गया है। कार्यक्रम संयोजक नेहा मित्तल ने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ एक फोटो खींचने तक सीमित नहीं थी, बल्कि तिरंगे के साथ अपने दिल की भावनाओं को जोड़ने का एक प्रयास था। हमें खुशी है कि लोगों ने पूरे जोश और उमंग के साथ इसमें भाग लिया। हमें मिली 127 प्रविष्टियां हमारे समाज की राष्ट्रभक्ति और तिरंगे के प्रति सम्मान का अद्भुत उदाहरण हैं।
इस आयोजन के माध्यम से मंच ने तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को एक नये अंदाज़ में समाज के बीच व्यक्त करने का सफल प्रयास किया। मंच परिवार ने सभी प्रतिभागियों को साधुवाद दिया और आशा व्यक्त की कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश मजबूत करेंगे।