Dhanbad : एसएसपी ने चौक-चौराहों का किया निरीक्षण, जाम मुक्त शहर के लिए दिए सख्त निर्देश

धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने व्यस्त चौक-चौराहों का औचक निरीक्षण कर ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए। अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई।

Dhanbad :  एसएसपी ने चौक-चौराहों का किया निरीक्षण, जाम मुक्त शहर के लिए दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण करते एसएसपी प्रभात कुमार।

धनबाद। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को शहर के कई व्यस्त चौक-चौराहों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों पर हो रही अव्यवस्था और ट्रैफिक जाम की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:धनबाद : पुलिस सभा में सुनी गईं जवानों की समस्याएं, कई का हुआ समाधान

एसएसपी सबसे पहले श्रमिक चौक पहुंचे और वहां की स्थिति देखी। इसके बाद स्टेशन रोड, गया पुल, स्टील गेट, गोविंदपुर मोड़ समेत अन्य जाम प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह और संबंधित थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिया कि आम लोगों को किसी भी स्थिति में जाम से परेशानी न हो। उन्होंने सड़क किनारे अवैध पार्किंग, ठेला-खोमचा और अनियंत्रित वाहनों को जाम का प्रमुख कारण बताते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

एसएसपी ने व्यस्त इलाकों में पीक आवर के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने और सख्त निगरानी रखने की बात कही, ताकि लोग निर्बाध रूप से आवागमन कर सकें। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग, ठेला-खोमचा और अनियंत्रित वाहनों की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। इसके लिए उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने और संबंधित थाना प्रभारी को सख्त निगरानी रखने का आदेश दिया। साथ ही, एसएसपी महोदय ने यह भी कहा कि व्यस्त इलाकों में पीक आवर के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि लोगों को बिना रुकावट के आवागमन की सुविधा मिल सके।

एसएसपी ने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत करते हुए सुझाव भी लिए और भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “जाम से निजात दिलाना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।
निरीक्षण के दौरान गोविंदपुर मोड़ के हाईवे पर खड़े करीब आधा दर्जन ऑटो को जब्त करने का आदेश दिया जिसके बाद सभी ऑटो को जब्त करते हुए गोविंदपुर थाना ले जाया गया। ऑटो और टोटो चालकों के विरुद्ध जांच अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया। यातायात नियम का उल्लंघन करने पर दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।