धनबाद: बकरीद आज, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक,स्टेट गवर्नमेंट के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा
धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की सहभागिता से कोयलांचल में बुधवार को बकरीद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल के बीच कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मनाया जायेगा।
- सोशल मीडिया पर रखी जाएगी विशेष निगरानी
धनबाद। धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की सहभागिता से कोयलांचल में बुधवार को बकरीद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल के बीच कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मनाया जायेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज नहीं अदा की जायेगी।लोग ईदगाह और मस्जिदों के बजाय घरों में नमाज पढ़ेंगे।
मुस्लिम भाई अपने अपने घरों में ही ईद उल अजहा की 2 रकात नफिल नमाज अदा करेंगे। इस्लाम धर्म में ईद का त्योहार बहुत खास माना जाता है, साल में ईद दो बार आती है, एक बार मीठी ईद और इसके बाद बकरीद, मीठी ईद को ईद उल फितर कहा जाता है, जबकि, बकरीद को ईद उल अजहा कहा जाता है।ईद उल अजहा में भी लोग मीठी ईद की तरह सुबह 2 रकात नफिल नमाज ईदगाह में या मस्जिदों में अदा करते हैं। इसके बाद आपस में, गले मिलकर एक दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई देते हैं। अपने-अपने घर जाकर बकरे की कुर्बानी देते हैं।
धनबाद के मुस्लिम बहुल क्षेत्र वासेपुर, के साथ-साथ पूरे कोयलांचल में, ईद उल अजहा, की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बाजारों में ईद उल अजहा को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मंगलवार रात तक खरीदारी की गई। वासेपुर के मेनरोड और बाईपास में बकरों का हॉट लगा था, यहां हर साहिबे निसाब कुर्बानी के लिए लोगों ने खरीदारी की। मुख्य सड़क पर ईद उल अजहा को लेकर काफी भीड़ भाड़ देखी गई। लोखरीदारी करने के लिए और महिलाएं अपनी सिंगार के सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़ी।
जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पूरी व्यवस्था की गई है। जिला अंतर्गत सभी थाना एवं प्रशासन के पदाधिकारियों को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है। यह बातें मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में बकरीद त्यौहार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर के संधारण से संबंधित बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने कही।बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) कुमार ताराचंद ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का संधारण जिला प्रशासन का प्रमुख कर्तव्य है। वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु बकरीद के त्यौहार में कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन सभी को करना अपेक्षित है।उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तरह तथा इस वर्ष भी जिलावासी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी पर्व एवं त्योहार मनाते आ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बकरीद के त्यौहार के दौरान भी समाज में भाईचारा बना रहेगा तथा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होगा।
बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी डीएसपी से कहा कि एक जुलाई 2021 को राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु निर्गत निर्देशों का अनुपालन अत्यंत महत्वपूर्ण है। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने हेतु धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों इत्यादि का सहयोग लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले में चौबीसों घंटे कंट्रोल रुम कार्यरत है। साथ ही मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, विद्युत एवं पेयजल इत्यादि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
सिटी एसपी श्री आर रामकुमार ने बताया कि सभी पुलिस अफसरों को अपने वरीय पदाधिकारियों के अनुभव का समुचित उपयोग करने, संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर पेट्रोलिंग करने, सभी प्रकार की सूचनाओं का संप्रेषण करने एवं सूचनाओं को कंट्रोल रूम तक प्रेषित करने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने एवं प्रातः काल से ही पेट्रोलिंग करने का निर्देश भी सभी को दिया है।उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा सभी क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संधारण एवं सूचनाओं के संकलन हेतु नियमित रूप से कार्य किया जाएगा। सिविल ड्रेस में सभी क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारियों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण करने एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास, सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम (लॉ एंड आर्डर) कुमार ताराचंद, एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियार, डीएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ निरसा पीतांबर सिंह, एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय सहित अन्य संबंधित अफसर उपस्थित थे।