धनबाद: झरिया में टायर दुकानदार की गोली मारकर मर्डर, दहशत
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के झरिया ऊपर कुल्ही में शुक्रवार की दोपहर झरिया -सिंदरी रोड पर MRF टायर शोरूम चलाने वाले रंजीत साव को गोली मरकर मर्डर कर दी गयी।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के झरिया ऊपर कुल्ही में शुक्रवार की दोपहर झरिया -सिंदरी रोड पर MRF टायर शोरूम चलाने वाले रंजीत साव को गोली मरकर मर्डर कर दी गयी। रंजीत को दुकान पर ही कनपटी में सटाकर तीन गोलियां मारी गई। आनन-फानन में उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान में घुसने के बाद रंजीत साव की कनपटी पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी। मौके पर ही मौत हो गयी लेकिन तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। लोकल लोगों ने घटना की सूचना झरिया पुलिस स्टेशन को दी। झरिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। लहुलहान रंजीत को एसएनएमएमसीएच भेजा गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल में उनके परिचितों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाली है। पुलिस क्रिमिनलों की पहचान करने में जुटी है।