नई दिल्ली: त्रिपुरा की बीजेपी गवर्नमेंट में मतभेद, CM बिप्लब देब के खिलाफ कई MLA दिल्ली पहुंचे, जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

त्रिपुरा में बीजेपी गवर्नमेंट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। दर्जन भर से अधिक एमएलए में सीएम बिपल्व देव के खिलाफ नाराजगी है। बीजेपी के लगभग नौ एमएलए दिल्ली पहुंच गये हैं।

नई दिल्ली। त्रिपुरा में बीजेपी गवर्नमेंट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। दर्जन भर से अधिक एमएलए में सीएम बिपल्व देव के खिलाफ नाराजगी है। बीजेपी के लगभग नौ एमएलए दिल्ली पहुंच गये हैं। मंगलवार को त्रिपुरा से कई और एमएलए के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। ये एमएलए पार्टी प्रसिडेंट  जेपी नड्डा से मुलाकात करने का समय मांग रहे हैं। 
सोर्सेज के अनुसार उक्त एमएलए सीएम बिपल्व देव के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लेकर दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम के कार्यशैली से नाराज एमएलए की मांग है कि सीएम बदला जाए। हालांकि खुलकर कोई एमएलए नहीं बोल रहे हैं।त्रिपुरा में कुल 60 में से 36 एमएलए बीजेपी के हैं।आईपीएफटी के आठ एमएलए बीजेपी गवर्नमेंट को समर्थन दे रहे हैं। दिल्ली पहुंचे एक एमएलए नेदावा किया कि उनके समर्थन में 17 एमएलए हैं। वे लोग त्रिपुरा ने नेतृत्व परिवर्तन चाहते हैं।

सुदीप रॉय बर्मन की अगुआई में दिल्ली आये हैं सात एमएलए में  सुशांता चौधरी, आशीष शाहा, आशीष दास, दिवा चंद्र रनखल , बर्ब मोहन त्रिपुरा, परिमल देब बर्मा और राम प्रसाद पल शामिर हैं। बिरेंद्र किशोर देब बर्मन और बिप्लब घोष भी के भीसाथ होने का दावा किया जा रहा है। दोनों  कोरोना संक्रमित होने के कारण दिल्ली नहीं आ सके हैं। 

सीएम देव के नजदीकी एक एमएलए का कहना है कि सात एमएलए दिल्ली पहुंचे हैं। उनमें से भी एक एमएलए उनके साथ छोड़कर वापस लौट गये हैं। शेष छह एमएलए जो सीएम के खिलाफ बोल रहे हैं वह सभी पहले कांग्रेस में थे। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी जॉइन की। कांग्रेस में रहे और बाद में बीजेपी जॉइन कर एमएलए व मिनिस्ट बने। एक एमएलए को जब मिनिस्टरी पोस्ट से हटाया गया तो तब उन्होंने सीएम के खिलाफ माहौल बनाना शुरू किया है।