डा. रंजीत रथ नहीं बन पायेंगे BCCL के CMD, एप्वाइंटमेंट कैंसिल, अभी प्रभार में ही चलेगी कंपनी

मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड के सीएमडी डा. रंजीत रथ अब बीसीसीएल के सीएमडी नहीं होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट की कैबिनेट एप्वाइंटमेंट कमेटी ने अवर सचिव अमित श्रीवास्तव ने पांच अक्टूबर को उनका सलेक्शन कैंसिंल करने का आदेश जारी कर दिया है। 

डा. रंजीत रथ नहीं बन पायेंगे BCCL के CMD, एप्वाइंटमेंट कैंसिल, अभी प्रभार में ही चलेगी कंपनी

नई दिल्ली। मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड के सीएमडी डा. रंजीत रथ अब बीसीसीएल के सीएमडी नहीं होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट की कैबिनेट एप्वाइंटमेंट कमेटी ने अवर सचिव अमित श्रीवास्तव ने पांच अक्टूबर को उनका सलेक्शन कैंसिंल करने का आदेश जारी कर दिया है। 

झारखंड राज्यसभा चुनाव-2016 हार्स ट्रेडिंग मामला: एडीजी अनुराग गुप्ता को डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग में मिली क्लीन चिट
अवर सचिव का  संबंधित लेटर कोल मिनिस्टरी व कोल इंडिया मैनेजमेंटको मिल गया है। लेटर में एप्वाइंटमेंट कैंसिल करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। वहीं अवर सचिव ने 28 जून को लोक उद्यम चयन बोर्ड के समक्ष इंटरव्यू के लिए 10 कैंडिडेट का पैनल भी जारी करने को कहा है। डा. रथ फिलहाल मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) के सीएमडी क हैं। सीसीएल के सीएमडी सीएम प्रसाद के पास बीसीसीएल का भी एडीशनल चार्ज है। सेंट्रल कैबिनेट की एप्वाइमेंट कमेटी द्वारा डा. रथ का नाम कैंसिल किये जाने के बाद अब सेकेंड नंबर का नाम का सलेक्शन किया जा सकता है।

इंटरव्यू में सीएमडी के लिए थे 10 दावेदार

बीसीसीएल सीएमडी पोस्ट के लिए 10 कैडिडेट शामिल हुए थे। इनमें सीएमपीडीआइएल के डीटी रवींद्रनाथ झा, एमसीएल के डीटी ओमप्रकाश सिंह, बीसीसीएल के डीएफ समीरन दत्ता, सीएमपीडीआइएल के डीटीसतेंद्र कुमार गोमास्ता, एनसीएल के डीटी डा. अनिल सिन्हा, एमसीएल के जीएम अनिल कुमार सिंह, एमईसीएल के सीएमडी डा. रंजीत रथ, फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रावणकोर लिमिटेड के कंपनी सचिव सह कार्यपालक निदेशक केवी बालकृष्णन नायर, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सासन पावर लिमिटेड के निदेशक कोल माइंस उमेश कुमार महतो शामिल थे।