दुमका: जरमुंडी में पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह को पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने किया सम्मानित,शांति समिति द्वारा विदाई
बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा के द्वारा बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित झूलन मंदिर में जरमुंडी के निवर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जरमुंडी के नये पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद साह का भी स्वागत किया गया।
- जरमुंडी पुलिस स्टेशन कैंपस में कार्यक्रम आयोजित
दुमका। बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा के द्वारा बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित झूलन मंदिर में जरमुंडी के निवर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जरमुंडी के नये पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद साह का भी स्वागत किया गया। सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर सभा के द्वारा स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र प्रदान कर एवं माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया।
सीतामढ़ी:पुलिस कस्टडी में डबल मर्डर केस में फरार सब-इंस्पेक्टर ने भी कोर्ट में किया सरेंडर
बासुकीनाथ मंदिर के पंडा पुरोहितों ने इस अवसर पर उनके कार्यकाल और सेवाओं की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना भी की। मौके पर अध्यक्ष मनोज पण्डा, महामंत्री संजय झा ने संयुक्त रूप से कहा कि जरमुंडी के इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने अपने अल्प समय के कार्यकाल में ही अपने कार्यों से हर किसी का दिल जीत लिया। पंडा समाज ने उनके द्वारा विधि व्यवस्था के बेहतर संचालन से लेकर बासुकीनाथ मंदिर में यात्रियों के सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने, मंदिर के बेहतर संचालन एवं मन्दिर प्रबन्धन, पुलिस प्रशासन व पंडा समाज के बीच आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।
मौके पर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने कहा कि यहां के पण्डा-पुरोहित समाज, स्थानीय नागरिक, समाज के प्रबुद्ध वर्ग सहित सभी लोगों से उन्हें काफी सहयोग और आशीर्वाद मिला है। जिन्हें वे आजीवन याद रखेंगे। उन्होंने पंडा पुरोहित समाज के द्वारा किये गये सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इसके पूर्व उन्होंने बाबा बासुकीनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना एवं वैदिक आरती किया। मौके पर बासुकीनाथ के धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पण्डा, महामंत्री संजय झा, पण्डित जितेंद्र झा, मुन्ना पांडेय, विभूति भूषण तिवारी, कुंदन झा, कुंदन पत्रलेख, वैदिक पंडित राजू बाबा, सभा के प्रवक्ता सुबोधकांत झा, पार्थो बाबा, सुशील झा, मंगरु झा, राजेश कुमार झा, कुणाल झा, कुंदन पत्रलेख, चन्दन झा शास्त्री, सुमन झा, शंटी झा, नागर पण्डा, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मन्दिर कर्मी मदन झा रविन्द्र मोदी, नरेश कुमार राव, टेस्का राव, मन्दिर गार्ड कपिल पण्डा, गौतम राव, गुड्डू ठाकुर, उदय मंडल, सत्यवान पण्डा सहित कई अन्य उपस्थित थे।
शांति समिति व नागरिक मंच के द्वारा कार्यक्रम
जरमुंडी पुलिस स्टेशन कैंपस जरमुंडी थाना शांति समिति व नागरिक मंच के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर जरमुंडी के निवर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख ने उन्हें टेलीफोन पर उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नागरिक मंच एवं शांति समिति के सदस्यों के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ, उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। सभी वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस मौके पर एक्स एमपी अभयकांत प्रसाद, एसडीपीओ उमेश सिंह, जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, बासुकीनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा, जरमुंडी सीओ राजकुमार प्रसाद, जरमुंडी पुलिस स्टेशन के एसआई प्रभाष कुमार रवानी, एएसआई योगेंद्र शर्मा, सुनील आजाद, मुकेश कुंवर, बमशंकर, तेज बहादुर तिवारी, प्रमोद कुमार, वार्ड पार्षद पांचू दास, आनंद शंकर झा, संजय कुमार झा, कुंदन कुमार झा, कुंदन कुमार पत्रलेख, सामाजिक कार्यकर्ता महेश साह, कंपनी साह, रजनीकांत यादव, टीम बादल के पप्पू कुमार दर्वे, सौरभ कुमार, प्रकाश यादव, विजय यादव,मुकेश यादव, मिथिलेश कुमार मिश्रा, मुरारी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।