एलन मस्क ने 44 अरब बिलियन डालर में ट्विटर को खरीदा, कंपनी बोर्ड ने पेशकश को किया मंजूर

वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर इंक (ट्विटर दुनिया)के नये मलिक हो गये हैं। मास्क ने 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपये में यह डील फाइनल  किया है। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने रात 12 बजकर 24 मिनट पर एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी। 

एलन मस्क ने 44 अरब बिलियन डालर में ट्विटर को खरीदा, कंपनी बोर्ड ने पेशकश को किया मंजूर

वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क अब ट्विटर इंक के नये मालिक बने 
कंपनी बोर्ड ने एलन मस्क के 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश को दी मंजूरी 
न्यूयार्क। वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर इंक (ट्विटर दुनिया)के नये मलिक हो गये हैं। मास्क ने 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपये में यह डील फाइनल  किया है। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने रात 12 बजकर 24 मिनट पर एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी। 

धनबाद: बार एसोसिएशन के मल्टी स्टोरी भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन

मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे

कंपनी बोर्ड ने सोमवार देर शाम एलन मस्क के 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश को मंजूर कर लिया है। मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपए) चुकाने होंगे। एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।' मस्क का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
डील फाइनल होने की घोषणा
शेयरधारकों को लेनदेन की सिफारिश करने की बोर्ड की बैठक के बाद ट्विटर सोमवार देर रात इस 44 अरब डॉलर की डील की घोषणा कर दी। एलन मस्क ने पिछले हफ्ते 43 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। मस्क ट्विटर को खरीदने की पेशकश करने के बाद से ही इस डील के लिए कंपनी पर दबाव बना रहे थे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार मस्क और ट्विटर की तरफ से डील को लेकर मीटिंग हुई थी। इसके बाद से तय हो गया था कि ट्विटर मस्क का ऑफर स्वीकार करने का मन बना चुका है।

मस्क के पास ट्विटर के 9.2% शेयर
टेस्ला चीफ एलन मस्क के पास इस समय ट्विटर में 9.2 परसेंट हिस्सेदारी है। एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्विटर में यह हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके साथ ही मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गये थे। हालांकि, बाद में वेंगार्ड ग्रुप की तरफ से रखे गए फंड ने ट्विटर में 10.3 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी ली। इस तरह यह कंपनी का सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन गया था।