Evening news diary-23 November: शराब जब्त, ट्रक ड्राइवर की मर्डर, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, किरेयदार व मकान मालिक में मारपीट, अन्य
1. मुंगेर:ऑटो से कोचिंग जा रहे स्टूडेंट्स को ट्रक ने कुचला, चार की मौत, आक्रोशित लोगों ने ट्रक फूंका
मुंगेर। मुंगेर में में ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर में चार स्टूडेंट्स की मौत हो गयी है। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगी दी है। मुंगेर के हवेली खडगपुर-जमुई मेन रोड पर नजरी के समीप एक ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में ऑटो पर सवार तीन स्टूडेंट्स व ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चार अन्य को गंभीर हालत में हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। बड़ी संख्या में लोकल लोग घटनास्थल पर पहुंच ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ट्रक और ऑटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये।ऑटो में सवार होकर 10 स्टूडेंट्स कोचिंग के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसे का शिकार बने। हादसे के शिकार तीनों मृतकों व ऑटो ड्राइवर के परिजनों के बीच मातम है। परिजन बॉडी से लिपटकर दहाड़ पारकर रो रहे थे।
2. सारण: वोटिंग के ठीक पहले मुखिया कैंडिडेट की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की मौत
छपरा। वोटिंग से ठीक पहले क्रिमिनलों ने सारण जिले के बनियापुर के संतुआ पंचायत की निवर्तमान मुखिया रीता देवी की प्रचार गाड़ी पर हमला कर ताबड़तोड़ फयरिंग किया है। बाइक पर सवार क्रिमिनलों की फायरिंग में गाड़़ी ड्राइवर की मौत हो गयी जबकि एक अन्य जख्मी है। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ निवासी प्रदीप कुमार पटेल का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश पटेल उर्फ मारुति पटेल के रूप में की गई है.
बनियापुर में कल वोटिंग होना है। संतुआ पंचायत के मिथिलेश साह की पत्नी रीता देवी यहां से मुखिया पद के लिए कैंडिडेट हैं। रीता देवी की प्रचार के लिए निकली गाड़ी को रसूलपुर बाजार में बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों ने निशाना बनाकर हमला किया है। गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर रितेश पटेल की मौत हो गयी। जबकि रीता देवी के पति मिथिलेश साह के भाई मनोज साह के सीने में गोली लगी है। जिन्हें गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है। हालांकि इस दौरान मुखिया प्रत्याशी रीता देवी अपने वाहन में मौजूद नहीं थी।
3. खगड़िया: ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर, मासूम समेत एक ही फैमिली के तीन लोगों की मौत
खगड़िया। खगड़िया में ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर में मासूम समेत एक ही फैमिली के तीन लोगों की मौत हो गयी है। सात लोग घायल हो गये हैं। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को महेशखूंट में दुर्गा मेला देखने आया पूरा परिवार ऑटो पर सवार होकर देर रात वापस अपने गांव गोछारी जा रहे थे। रास्ते में ही सामने से आ रही एक हाइ स्पीड ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ऑटो में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गोछारी गांव निवासी मुकेश कुमार पत्नी, पंकज कुमार के पुत्र अनिकेत कुमार एवं गौतम कुमार केदो वर्षीय पुत्र दर्शित कुमार के रूप में की गई है। वहीं इस घटना में सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
4. औरंगाबाद: गाड़ी पर शादी का स्टीकर लगा ले जा रहे थे शराब, कार की तलाशी में पकड़ाये
औरंगाबाद। औरंगाबाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह कार से 202 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह कार से 202 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। कार पर शादी का स्टीकर लगा कारोबारी शराब ले जा रहे थे।
कार में बना था तहखाना
शराब तस्करों ने कार में शराब रखने के लिए तहखाना बना रखा था। उत्पाद विभाग के सदर अंचल प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कार ड्राइवर दीपक कुमार अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के उपाध्याय बिगहा) का निवासी है। कार( बीआर01बीएफ-0591) से शराब लेकर झारखंड से पटना जा रहा था।गुप्त सूचना पर उसे औरंगाबाद में गिरफ्तार किया। जब्त शराब हिमाचल प्रदेश का बना है। झारखंड के रास्ते कारोबारी हिमाचल प्रदेश में निर्मित शराब कैसे बिहार ला रहे हैं इसकी जांच चल रही है।
दिल्ली से दोस्त की शादी में शामिल होने आ रहे तीन युवक शराब के साथ अरेस्ट
सासाराम जिले मोहनिया में पुलिस ने दोस्त की शादी में जा रहे तीन युवकों को कार में बीयर के साथ पकड़ा है। बीयर ने शादी समारोह की बजाए उन्हें जेल पहुंचा दिया। शादी समारोह में जश्न मनाने की खुशी गायब हो गई। पुलिस ने बीयर के साथ कार को जब्त कर लिया। कार में सवार तीनों लोगों को सोमवार को भभुआ जेल भेज दिया गया। इस संबंध में मोहनियां के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अकोढ़ी गांव के समीप समेकित उत्पाद चेक पोस्ट पर रविवार की रात एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार यादव व मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक देवव्रत कुमार थाना पुलिस के सहयोग से यूपी की तरफ से आ रहे वाहनों की जांच कर रहे थे। इसमें नई दिल्ली के विवेक सिंह व गोपाल सिंह तथा कुतुबपुर यूपी के राकेश कुमार सिंह नामक तीन युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 19 बोतल बीयर बरामद किया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने के लिए सासाराम जा रहे थे।
5. रांची: पुलिस ने पकड़ी इलिगल मिनी गन फैक्ट्री, दो अरेस्ट
रांची। रांची पुलिस ने सोमवार की देर रात पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के सांगा गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी के भाई फारूक अंसारी और जुगल लोहरा उर्फ बहरा को अरेस्ट किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से एक अर्ध निर्मित सिंगल बैरल का पिस्टल, लकड़ी के बंदूक का ढांचा, भट्टी को गर्म करने वाली मशीन के अलावा देसी पिस्टल और कुछ गोलियां बरामद की हैं।
रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को आर्म्स की तस्करी और अवैध असलहों के निर्माण की सूचना मिली थी। इसी आधार पर रेड की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि सांगा गांव में जुगल लोहरा इलिगल गन की फैक्ट्री चलाता है। इसमें पिस्टल, बंदूक आदि बनाई जाती है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी जुगल के घर पर रेड की। पुलिस ने जुगल को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो जुगल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से आर्म्स भी बरामद कर लिया। पुलिस के समक्ष जुगल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद फारूक की गिरफ्तारी की गई। पुलिस का कहना है कि सांगा गांव के जुगल और केरकट्टा गांव का फारूक हथियार बनाने में माहिर हैं। दोनों मिलकर खुद ही हथियार का निर्माण करते हैं। दोनों अपने-अपने घरों में ही हथियार बना रहे थे। यही नहीं, दोनों पुराने हथियारों की मरम्मत का भी काम करते हैं। बाजार में हथियार बेचने की जिम्मेदारी भी यही उठाते थे।
6. धनबाद: गोविंदपुर में एनएच दो पर तेलंगाना गैस टैंकर के ड्राइवर की गोली मारकर मर्डर
धनबाद। गोविदपुर पुलिस स्टेशन एरिया फुफुआडीह जंगल के समीप एनएच-2 पर मंगलवार की सुबह क्रिमिनलों ने गोली मारकर भारत गैस के टैंकर ( टीएन88सी-5871 )ड्राइवर तेलंगाना निवासी अनवर अब्दुल शेख बादशाह (55) की मर्डर कर दी। ड्राइवर की मौत के बाद उसका सिर केबिन के दरवाजे पर लटक गया।
लोकल लोगों की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस के साथ सिटी एसपी आर रामकुमार व डीएसपी अमर कुमार पांडे मौके पर पहुंच छानबीन की। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ। ड्राइवर के बॉडी पर पर दो गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस को छानबीन के दौरान ड्राइविग लाइसेंस से पता चला कि ड्राइवर नाम अनवर अब्दुल शेख बादशाह है। वह तेलंगाना का रहनेवाला है। वह टैंकर से हल्दिया से गैस लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। मर्डर किसने और क्यों की, इसका अभी पता नहीं चला है। संभावना जताई जा रही है कि टैंकर में खलासी भी रहा हो और घटना को अंजाम देकर भाग गया हो। पुलिस इन तमाम बिदुओं पर जांच कर रही है।
7. धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी में कंट्रेक्टर के घर लाखों चोरी
धनबाद। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया धनबाद हाउसिंग कालोनी में कंट्रेक्टर सुभाष सिंह के घर से कैश व ज्वेलरी समेत लाखों रुपये की संपति की चोरी हो गयी है। सिंह अपने गांव गये हुए हैं। कंट्रेक्टर का बड़ा बेटा विक्रम रांची में रहता है। छोटा बेटा प्रशांत अपने भाई के पास रांची गया हुआ था। घर में सोने वाले उनके पड़ोसी उमेश ने चोरी की सूचना कंटेक्टर को दी। इसके बाद प्रशांत रांची से धनबाद पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस हाउसिंग कालोनी पहुंचकर मामले की जांच की। पीछे की खिड़की काटकर चोर घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है। घर में रखे तीन अलमीरा से लाखों के सामान गायब हैं।
पुलिस को पड़ोसी पर शक
पुलिस को पड़ोसी उमेश पर ही शक है। एफएसएल टीम ने उनके भी फिंगर प्रिंट्स लिए हैं। उमेश रंगाई-पुताई का काम करता है। उसके साथ ही काम करने वाले राजेश के भी फिंगर प्रिंट लिये गये हैं। कंट्रेक्टर के घर पिछले एक सप्ताह से ताला लगा था। यह बात सिर्फ पड़ोसियों को ही मालूम थी। बंद घर में बाहर बरामदे में राजेश सोता था। राजेश का कहना है कि चोरी कैसे हुई, इसके बारे में नहीं पता। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
8. धनबाद: झरिया में मकान मालिक और किरायेदार पत्थरबाजी और मारपीट; आधा दर्जन बाइक जब्त
धनबाद। झरिया के केलापट्टी के समीप मकान मालिक व किरायेदार के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट के दाैरान मकान मालिक ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर किरायेदार पर हमला बोल दिया। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। पत्थरबाजी में वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। केलापट्टी के लोगों की भीड़ को देख मारपीट में शामिल युवक अपनी बाइक घटना स्थल पर छोड़ कर भाग गये।मौके पर पहुंची झरिया पुलिस घटना स्थल आधा दर्जन से ज्यादा बाइक जब्त की है।
राजेश साव और मासूम हुसैन के बीच विवाद
चोटिल किरायेदार राजेश साव व उसके भाई किशोरी साव ने बताया कि मकान मालिक मासूम हुसैन के मकान पर पिछले 20 वर्षों से एक गोदाम किराया पर लिया हुआ था।वह समय पर किराया दिया करते थे। मासूम हुसैन ने गोदाम पर अपना ताला लगा दिया और गोदाम को खोलने नहीं दे रहा था। इसी मामले को लेकर रात जब गोदाम खोलने के लिए कहा ताे मासूम हुसैन गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मासूम ने फोन कर दो दर्जन से भी अधिक लोगों को बुला लिया। सभी युवक लाठी-डंडा और राड से लैस थे। मारपीट करने लगे। मारपीट देख आसपास के लोगों जुटे तो सभी युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गये।