धनबाद: टैंकर व बाइक की टक्कर में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह की मौत

झरिया-सिंदरी मेन रोड पर पाथरडीह लोको बाजार में टैंकर व बाइक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार की सिंह मौत हो गयी है।2018  बैच के सब इंस्पेक्टर पलामू जिले के पाटन के तिलकुडीह रहने वाले थे। वह जोरापोखर पुलिस स्टेशन में जेएसआइ थे। 

धनबाद: टैंकर व बाइक की टक्कर में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह की मौत
सुमन कुमार सिंह (फाइल फोटो)।

धनबाद। झरिया-सिंदरी मेन रोड पर पाथरडीह लोको बाजार में टैंकर व बाइक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार की सिंह मौत हो गयी है।2018  बैच के सब इंस्पेक्टर पलामू जिले के पाटन पुलिस स्टेशन एरिया तिलकुडीह रहने वाले थे। वह जोरापोखर पुलिस स्टेशन में जेएसआइ थे। 

बिहार: चारा घोटाले में लालू को सीबीआइ कोर्ट से बड़ी राहत, बांका ट्रेजरी केस में वकील के जरिए पेश होने की छूट 

बताया जाता है कि सुमन अपने बैचमैट मुकेश राउत के साथ बाइक से चासनाला सीएचसी जा रहे थे। सुमन को बुधवार को जगुआर ट्रेनिंग के लिए जाना था। लोको बाजार हटिया के समीप  बाइक सवार ने चकमा दे दिया जिससे सुमन की बाइक अनकंट्रोल होकर गिर गयी। इसी दौरान  विपरित दिशा से आ रहे टैंकर ने पीछे से रौंद दिया। धक्के से सुमन व मुकेश दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन में दोनों को चासनाल पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद मुकेश को रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर, सुदामडीह, पथाऱडीह समेत अन्य पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या 2018 बैच से एसआइ भी मौके पर पहुंचे थे। 

सुमन अपने बैच ही विभाग में काफी मिलनसार व मृदुभाषी थे। सीनीयर अफसरों का आदेश सर आंखों पर रखते थे। सुमन की मौत से जिला पुलिस महकमें में शोक की लहर व्याप्त है। बड़ी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। पलामू जिले पाटन पुलिस स्टेशन एरिया के तिलकुडीह निवासी प्रसिद्ध सिंह को दो पुत्रों में सुमन छोटे थे। सुमन की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। सुमन अविवाहित थे। उनकी तैनाती पीएसआइ के रूप में 2019 में धनबाद के जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में हुई थी। 

पुलिस स्टेशन के ओसी के प्रभार में थे सुमन

जोड़ापोखर ओसी राजदेव सिंह के पिछ्ले दिनों छुट्टी जाने के बाद सुमन थाना प्रभारी के चार्ज में थे। घटना की जानकारी पाकर सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार व अन्य थाना के पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। एक्सीडेंट में जख्मी  मुकेश का इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। समुन की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में लायी गयी। एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार समेत अन्य अफसरों ने शोक सलामी थी। सुमन के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पलामू भेजा गया है। गांव में दाह संस्कार होगा।