Evening news diary-3 December: रोड एक्सीडेंट MP के चार पुलिसकर्मियों की मौत,लूटपाट करने वाला जीजा-साला अरेस्ट, मॉब लिंचिंग में चोरी की मौत, अन्य
1. उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोज एक्सीडेंट, MP पुलिस के चार पुलिसकर्मियों समेत पांच की मौत
लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह भीषण रोड एक्सीडेंट में एमपी के चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मथुरा के सुरीर पुलिस स्टेशन एरिया के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 80 में एक अनकंट्रोल बोलेरो पुलिया से जा टकराई।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बडेरा पुलिस स्टेशन एरि.ा में पिंटू नाम का युवक एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ अपहरण कर ले गया था। आरोपी युवक की लोकेशन थाना बुडेरा पुलिस को हरियाणा के बहादुरगढ़ में मिली थी। पुलिस युवक को गिरफ्तार करने और लड़की को बरामद करने के लिए हेड कॉन्स्टेबल भवानी प्रसाद, कॉन्स्टेबल रतीराम, कमलेश यादव, महिला कॉन्स्टेबल हीरा देवी, आरोपी युवक की बहन प्रीति उसके पति धर्मेंद्र, सुरक्षा समिति के सदस्य रवि को लेकर बोलेरो से बहादुरगढ़ के लिए जा रहे थे।बोलेरो एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 80 के पास स्थित पुलिया से पांच बजे सुबह जा टकराई। गाड़ी में सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई।बकि आरक्षी कमलेंद्र यादव ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।कॉन्स्टेबल रतीराम और कमलेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
2. पटना: हाजीपुर के जीजा-साला पूरे परिवार के साथ करता है लूटपाट, अरेस्ट
पटना। पटना जिले के कंकड़बाग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लूटपाट के आरोप में वैशाली जिले के हाजीपुर सदर पुलिस स्टेशन के रहने वाले जीजा-साला कृष्णा तिवारी और मनोज पांडेय को अरेस्ट किया है। ये दोनों मिलकर पटना में आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। सीसीटीवी फुटेज और उनकी बाइक के नंबर के सहारे पुलिस उन तक पहुंच गई। ये दोनों थाना पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों लोगों से लूटपाट व रुपये उड़ाने का काम करते थे।कुछ दिनों पहले सीसीटीवी कंपनी कर्मी बैंक से दो लाख रुपये बैग में ले जा रहे थे। तीन बाइक पर सवार छह क्रिमिनलों ब्लेड मारकर रुपये उड़ा लिए थे। आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद कर ली गई है। अन्य आरोपितों की तलाश में रेड की जा रही हैं। कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि पप्पू कुमार सीसीटीवी बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। घर के बंटवारा में उन्हें छह लाख रुपये मिले थे। 24 नवंबर को वह कंकड़बाग स्थित बैंक आफ बड़ौदा से दो लाख रुपये निकाले थे।रुपये बैग में रख वह बाइक से जमाल रोड होते हुए चिरैयाटांड़, जगनपुरा के रास्ते राम कृष्णा नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। जगनपुरा मोड़ पर उन्हें बैग हल्का लगा। बाइक से उतरकर देखा तो पता चला कि किसी ने ब्लेड से बैग काटकर दो लाख रुपये चुरा लिए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कंकड़बाग थाने में की थी। जिन रास्ते से पीडि़त गुजरे थे उन स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज से पता चला कि तीन बाइक पर छह बदमाश बैंक से ही पप्पू कुमार का पीछा कर रहे थे। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने बुधवार को हाजीपुर से कृष्णा तिवारी और मनोज पांडेय को दबोच लिया।
3. गिरिडीह: बगोदर में घर में चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई से हुई मौत
गिरिडीह। जिले के बगोदर पुलिस स्टेशन एरिया के खेतको के दशरथ महतो के घर गुरुवार की देर रात 12 बजे तीन चोर घुसे थे। घर में चोर घुसने की भनक लगने पर गृहस्वामी के हो-हल्ला करने लगे। शोरगुल सुन चोर भागने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे तीनों चोर में से एक को धर दबोचा। आक्रोशित लोगों ने चोर के साथ मारपीट की। मारपीट की घटना में चोर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी खेतको गांव पहुंचे।र चोर को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
4. सिमडेगा: छत्तीसगढ़ से चोरी की ज्वेलरी बरामदगी में चार के खिलाफ चार्जशीट
रांची। छत्तीसगढ़ के रायपुर के गुढ़ियारी स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 80 लाख की ज्वेलरी चोरी कर भागने के दौरान सिमडेगा के बांसजोर ओपी एरिया में पकड़े गये चार लोगों के खिलाफ सीआइडी ने कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया है। चोरी के आरोप में जेल साहेबगंज के राधा नगर निवासी मोफिजुल शेख, साहिबगंज के जमशेद टोला निवासी मोजिबुर शेख और साहेबगंज के दो अन्य आरोपियों के खिलाफचार्जशीट समर्पित किया गया है। पहले केस में सिमडेगा पुलिस ने मोफिजुल शेख और मोजिबुर शेख को जेल भेजा था। दोनों के साथ साहेबगंज के दो अन्य लोग भी पकड़े गये थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें जेल नहीं भेजा था।र बांसजोर ओपी में बैठा कर रखा था। लेकिन जब मामले में चोरों से बरामद जेवरात की चोरी करने में पुलिस अफसरों की संलिप्तता की बात सामने आने लगी,तब पुलिस ने उन्हें भी जेल भेज दिया था। चारों आरोपियों के खिलाफ 60 दिन पूरा हो रहा था. इसलिए सीआइडी ने पुलिस से केस टेक ओवर करने के बाद त्वरित गति से इसका अनुसंधान शुरू किया था। प्रारंभिक जांच में चारों के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है। अब सीआइडी ने मामले में जेल भेजे गये बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। अनुसंधान के दौरान साक्ष्य एकत्रित होने के बाद सीआइडी उनके खिलाफ भी चार्जशीट समर्पित करेगी।
5. खलारी से लूटा गया हाईवा खूंटी में बरामद, चार क्रिमिनल अरेस्ट
खूंटी। रांची जिले के खलारी पुलिस स्टेशन एरिया भेलवाटांड़ के पास से गुरुवार तड़के पिस्टल की नोक पर लूटे गये 16 चक्का हाईवा को लूट के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने खूंटी के बेलाहांथी रोड से बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके पर हाईवे को छोड़कर भाग रहे छह क्रिमिनलों में से चार को खदेड़ कर दबोच लिया है। दो भागने में सफल रहे। चारों क्रिमिनल चतरा जिला के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी नाइन एमएम का लोडेड पिस्टल, एक जिंदा गोली और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।
खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को खूंटी पुलिस स्टेशन में बताया कि क्रिमिनलों में चतरा सदर थाना अंतर्गत लरकुंवा गांव के ग्रेशन कुमार महतो, टंडवा के रविकांत कुमार प्रजापति उर्फ छोटू, टंडवा थाना अंतर्गत देवडगड्डा गांव के साके उरांव और टंडवा थाना अंतर्गत बड़गांव गांव के रूपन कुमार साव शामिल हैं। चारों आरोपितों के विरुद्ध खूंटी थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
हाईवा बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे कोयला अनलोड कर खाली लौट रहे उक्त हाईवा को भेलवाटांड के समीप छह क्रिमिनलों ने ड्राइवर बाबूलाल महतो को पिस्टल की नोक पर अपने कब्जे में लेकर उसे रस्सी से बांध दिया। एक क्रिमिनल स्टेरिंग संभाल कर हाइवा ट्रक को लेकर चल दिए। रास्ते में बुढ़मू जंगल में हाईवा के चालक बाबूलाल महतो को लुटेरों ने एक पेड़ से बांध दिया और हाइवा ट्रक को लेकर चलते बने।बाद में रस्सी से बंधा हाईवा ड्राइवर किसी प्रकार बंधन से मुक्त हुआ। लूट की सूचना खलारीपुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और हाइवा ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम से ट्रक का लोकेशन पता किया गया। ट्रक का लोकेशन खूंटी मिलने पर तत्काल इसकी सूचना खूंटी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खूंटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलारी पुलिस के सहयोग से खूंटी के बेलाहांथी रोड से लूटे गये उक्त हाईवा ट्रक को बरामद कर लिया।क्रिमिनलों ने पुलिस। को बताया कि लूटे गए उक्त हाईवा ट्रक को खूंटी में डिलीवरी करनी थी लूट के इस ट्रक को खरीदने वालों ने उनसे कहा था कि खूंटी पहुंचने पर वे उनसे फोन पर संपर्क करें। वे जब तक उनसे फोन पर संपर्क करते उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई।