बिहार में 1.51 लाख सैंपलों की जांच, 1797 नये कोरोना पेसेंट मिले, स्टेट में संक्रमितों की संख्या 147658 पहुंची
बिहार में कोरोना संक्रमण के स्पीड में कमी आई है। इसके बावजूद पर डे स्टेट में लगभग दो हजार से संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को स्टेट में 1.51 लाख टेस्ट में 1797 नये संक्रमित मिले हैं। आज कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई है।
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के स्पीड में कमी आई है। इसके बावजूद पर डे स्टेट में लगभग दो हजार से संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को स्टेट में 1.51 लाख टेस्ट में 1797 नये संक्रमित मिले हैं। आज कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई है।
रविवार को पटना जिले से 214,अररिया से 151 नये पेसेंट मिले हैं। इन दो जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमित मिले। शेष 36 जिलों को मिलाकर 1632 संक्रमित मिले हैं। रविवार को कोरोना के अत्याधिक संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई है। इनमें बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी और भोजपुर में एक-एक मौत शामिल है।पटना में कोरोना के अबतक 22,532 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी में अबतक कोरोना से 177 लोग जान गंवा चुके हैं।
इसके पहले शनिवार को 1727 नये कोरोना पॉजिटव मिले थे। कोरोना से नौ लोगों की जान चली गई थी। स्टेट में अब तक 40.22 लाख टेस्ट किये गये हैं। संक्रमितों की संख्या 1,47,658 पहुंच गयी है। इनमें से 1,30,300 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक स्टेट में 754 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 16603 रह गई है।स्टेट का कोरोना रिकवरी रेट 88.24 परसेंट हो गया है।