अटारी वाघा बार्डर पर दीवाली पर BSF व पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान
पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी वाघा बार्डर पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच दीपावली के अवसर पर मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। दीपावली के अवसर पर पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से सीमा सुरक्षा बल को मिठाइयां भेंट किया गया। BSF की ओर से भी पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को मिठाइयों के पैकेट दिये गये।
- बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों व अफसरों ने एक-दूसरे को दीं दीपावली की शुभकामनाएं
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी वाघा बार्डर पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच दीपावली के अवसर पर मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। दीपावली के अवसर पर पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से सीमा सुरक्षा बल को मिठाइयां भेंट किया गया। BSF की ओर से भी पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को मिठाइयों के पैकेट दिये गये।
कोरोना के इलाज में प्रभावी मानी जा रही वर्ल्ड की पहली एंटीवायरल दवा को ब्रिटेन ने दी सशर्त मंजूरी
अटारी वाघा बार्डर पर भी दीपावली का उत्साह दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सद्भाव दिखाई दिया। पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से BSF के जवानों और अफसरों को दीपावली की शुकामनाएं दी गईं। पाकिस्तान रेंजर्स के अफसरोंकी ओर से बीएसएफ के जवानों व अफसरों को मिठाइयों के पैकेट दिये गये।
बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान रेंजर्स के अफसरों को मिठाइयां दी गईं। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवसों व भारत के गणतंत्र दिवस सहित विभिन्न त्योहारों के अवसर पर अटारी वाघा बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान होता है। पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यह क्रम बंद हो गया था, लेकिन हालात सामान्य होने के बाद इसका सिलसिला फिर शुरू हो गया है।कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अटारी वाघा बार्डर पर शाम को होना वाला रिट्रीट सेरेमनी भी बंद हो गई थी, लेकिन अब इसका नियमित रूप से आयोजन हो रहा है। इसमें दर्शकों की मौजूदगी की अनुमति दे दी गई है।