कोरोना के इलाज में प्रभावी मानी जा रही वर्ल्ड की पहली एंटीवायरल दवा को ब्रिटेन ने दी सशर्त मंजूरी
ब्रिटेन ने मर्क के कोरोना वायरस एंटीवायरल दवा को एक सशर्त मंजूरी प्रदान किया है। यह कोरोना के इलाज में प्रभावी मानी जा रही वर्ल्ड की पहली एंटीवायरल दवा है। ब्रिटेन इसके इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला पहला देश है।
मर्क के कोरोना वायरस एंटीवायरल दवा को सशर्त मंजूरी
लंदन। ब्रिटेन ने मर्क के कोरोना वायरस एंटीवायरल दवा को एक सशर्त मंजूरी प्रदान किया है। यह कोरोना के इलाज में प्रभावी मानी जा रही वर्ल्ड की पहली एंटीवायरल दवा है। ब्रिटेन इसके इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला पहला देश है।
धनबाद: फुलारीटांड़ आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को ले MLA ढुल्लू व कारू समर्थकों में झड़प
दवा लक्षणों को कम करती है यह एंटीवायरल
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दवा कितनी जल्दी उपलब्ध होगी। इसे कोरोना से संक्रमित 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों पर इस्तेमाल के लिए अनुमति दी गई है। मोलनुपिरवीर नामक यह दवा को हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को पांच दिनों तक दिन में दो बार लेना होगा, जिन्हें गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने का खतरा है। यह एंटीवायरल दवा लक्षणों को कम करती है। रिकवरी बढ़ा देती है। इससे हॉस्पीटल में केसलोड को कम करने और कमजोर स्वास्थ्य सुविधा वाले गरीब देशों में प्रकोप को रोकने में मदद मिल सकती है।
हॉस्पीटल पर बोझ कम करने तथा गरीब देशों में संक्रमण पर अंकुश लगाने में हो सकती है मददगार
हॉस्पीटल पर बोझ कम करने तथा गरीब देशों में संक्रमण पर अंकुश लगाने में यह मददगार हो सकती है। इस गोली से महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए जरूरी दो तरीकों औषधि और रोकथाम में मददगार होगी। अमेरिका, यूरोप और कुछ अन्य देशों में संबंधित नियामक इस दवा की समीक्षा कर रहे हैं। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पिछले महीने कहा था कि वह इस गोली की सुरक्षा और असर के बारे में पता करने के लिए नवंबर के लास्ट में एक पैनल की बैठक बुलायेगा। दवा कंपनी 'मर्क' ने इस दवा को विकसित किया है।
मोलनुपिरवीर की शुरुआत में आपूर्ति सीमित होगी
ब्रिटिश अफसरों ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि 'मोल्नुपिराविर' की 480000 खुराक हासिल की है। इन सर्दियों में इनसे हजारो लोगों के इलाज में मदद मिलने की उम्मीद है। ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर साजिद जावीद ने कहा कि यह हमारे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। इसे घर पर ही कोविड के उपचार के लिए लिया जा सकता है।यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह नवंबर के अंत में इस दवा की सुरक्षा और प्रभावशीलता की जांच के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञों का एक पैनल बनायेगा। मोलनुपिरवीर की शुरुआत में आपूर्ति सीमित होगी। मर्क ने कहा है कि वह साल के अंत तक एक करोड़ कोर्स डोज तैयार कर सकता है। कई देशों ने पहले ही इसे खरीद लिया है।